Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कुश्ती चैंपियनशिप: तीन साल बाद सुशील की वापसी, साक्षी ने भी जीता गोल्ड

साक्षी ने न्यूजीलैंड की तायला तुअहिने फोर्ड को महिलाओं के फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता के 62 किग्रा वर्ग के एकतरफा फाइनल मुकाबले में 13-2 से करारी शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता।

कुश्ती चैंपियनशिप: तीन साल बाद सुशील की वापसी, साक्षी ने भी जीता गोल्ड
X

ओलिंपिक में दो बार के पदकधारी सुशील कुमार और रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में रविवार को राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

साक्षी ने न्यूजीलैंड की तायला तुअहिने फोर्ड को महिलाओं के फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता के 62 किग्रा वर्ग के एकतरफा फाइनल मुकाबले में 13-2 से करारी शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता।

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में तीन साल के बाद वापसी कर रहे सुशील ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में न्यूजीलैंड के आकाश खुल्लर को चित कर सोने का तमगा हासिल कर अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार वापसी की।

ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल (2014) में स्वर्ण जीतने के बाद यह उनका पहला पदक था। इस वर्ग में प्रवीण राणा ने कांस्य पदक जीत भारतीय दल को दोहरी खुशी मनाने का मौका दिया।

सुशील ने प्रतिस्पर्धी कुश्ती में नवंबर में इंदौर में हुए सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत के साथ वापसी किया था, हालांकि उन्हें लगातार तीन वाकओवर मिलने से विवाद भी हुआ था। तब उन्हें फाइनल में वाकओवर देने वाले राणा ने कल सेमीफाइनल में उनका सामना किया जिसके खिलाफ सुशील 5-4 से जीतने में कामयाब रहे।

सुशील ने जीत के बाद ट्वीट किया, ‘तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक की जीत को मैं अपने माता पिता व मेरे गुरू सतपाल जी पहलवान और मेरे आध्यात्मिक गुरू योगऋषि स्वामी रामदेव जी के चरणों में व देश के हरेक नागरिक को समर्पित करता हूँ जय हिन्द।'

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story