रोनाल्डो ने मैच रैफरी को दिया धक्का, रैफरी ने दी कठोर सजा
रोनाल्डो को उनके करियर का 10वां रेड कार्ड दिखाया गया।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर रॉयल स्पेनिश फुटबाल महासंघ ने स्पेनिश सुपर कप के दौरान रैफरी को धक्का देने के लिए सोमवार को पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया।
स्पेनिश सुपर कप में रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना पर पहले चरण के मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज की। रोनाल्डो पर 4,500 डालर का जुर्माना भी लगा और उनके पास प्रतिबंध पर अपील करने के लिए 10 दिन का समय है।
इसे भी पढ़े:- यूसेन बोल्ट: किराना दुकान पर रम और सिगरेट बेचने से विश्व के सबसे तेज धावक बनने का यादगार सफर
उन पर रैफरी रिकार्डो डि बुर्गोस बेनगोएतजिया को धक्का देने के लिए चार मैच का प्रतिबंध लगा जबकि दूसरा पीला कार्ड दिखाए जाने से वह अगले मैच के लिए स्वत: ही प्रतिबंधित हो गए थे।
उन्हें पहला पीला कार्ड शर्ट निकालकर जश्न मनाने के लिए दिखाया गया और फिर दो मिनट बाद उनके करियर का 10वां रेड कार्ड दिखाया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App