रोहित का लकी चार्म, जब ये मैदान पर होती है तब-तब लगाते है ताबड़तोड़ शतक
रोहित शर्मा नें इंदौर में खेले गए टी-20 मैच में सबसे तेज शतक लगाने के डेविड मिलर के रिकार्ड की बराबरी कर ली।

रोहित शर्मा नें इंदौर में खेले गए टी-20 मैच में सबसे तेज शतक लगाने के डेविड मिलर के रिकार्ड की बराबरी कर ली।
रोहित शर्मा नें अपना दूसरा टी-20 शतक केवल 35 गेंदों में लगाया। रोहित 43 गेंदों में 10 छक्कों और 12 चौकों के साथ 118 रनों की शानदार पारी खेली।
इस शतक को लगाने के बाद रोहित ने इस बात का खुलासा कर दिया कि वह इस समय क्यों शतक पर शतक लगाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े: IND VS SL: देखती रह गई दुनिया, रोहित ने लगा दिया सबसे तेज टी-20 शतक
रोहित शर्मा ने शतक लगाने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी रितिका के साथ ली गई सेल्फी पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि ये रहा मेरा लकी चार्म है।
बता दें कि इस शतक को बनाने के दौरान रितिका स्टेडियम में मौजूद थीं। इसके अलावा जब रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक लगाया था, तब भी रितिका मौजूद थीं।
यहां तक कि रोहित का दोहरा शतक लगाने के बाद रितिका रोने भी लगी थी।
साथ ही रोहित ने मैच के बाद कहा- मंच सज चुका था, बल्लेबाजी के लिये स्थिति आदर्श थी। मैंने लाइन में आकर गेंद हिट करने की कोशिश की और इसमें मैं सफल रहा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App