Ranji Trophy Final 2019 Vidarbha vs Saurashtra: चौथे दिन का खेल खत्म, सौराष्ट्र को चैंपियन बनने के लिए चाहिए 148 रन, चेतेश्वर पुजारा फिर रहे फ्लॉप
Ranji Trophy Final 2019 Vidarbha vs Saurashtra: विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी 2018-2019 का फाइनल विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में जारी है। सौराष्ट्र ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने के लिए 148 रन और बनाने होंगे।

Ranji Trophy Final 2019 Vidarbha vs Saurashtra Wasim Jaffer Umesh Yadav Cheteshwar Pujara
विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी 2018-2019 का फाइनल विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में जारी है। विदर्भ ने सौराष्ट्र के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने के लिए 148 रन और बनाने होंगे।
सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। इस पारी में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विदर्भ की ओर से दूसरी पारी में अबतक आदित्य सरवटे ने तीन विकेट जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया है।
इससे विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 312 रन बनाए। जिसके जवाब में सौराष्ट्र के पुछल्लों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया क्योंकि अंतिम तीन बल्लेबाजों ने 184/7 के स्कोर से टीम को 307 तक के स्कोर तक पहुंचा दिया।
पहली पारी के आधार पर विदर्भ को पांच रनों की मामूली बढ़त मिली है। विदर्भ की पूरी टीम दूसरी पारी में 200 रनों पर सिमट गए। पहली पारी के आधार पर मिली 5 रनों की बढ़त मिलाकर विदर्भ ने सौराष्ट्र को 206 रनों का लक्ष्य दिया है।
Ranji Trophy Final 2019 Vidarbha vs Saurashtra Scorecard
सौराष्ट्र: पहली पारी 307, दूसरी पारी 58/5 (28.0 Ovs)
विदर्भ: पहली पारी 312, दूसरी पारी 200
विदर्भ के पहली पारी में गिरे विकेट
21-1 (संजय रामास्वामी, 6.3), 29-2 (फैज़ फज़ल, 10.1), 60-3 (वसीम जाफर, 30.2), 106-4 (मोहित काले, 49.1), 134-5 (गणेश सतीश, 62.5), 139-6 (आदित्य सरवटे, 65.6), 196-7 (अक्षय वाडकर, 87.1), 274-8 (अक्षय वखारे, 112.1), 299-9 (उमेश यादव, 117.2, 312-10 (रजनीश गुरबानी, 120.2)
सौराष्ट्र के पहली पारी में गिरे विकेट
18-1 (हरविक देसाई, 2.3), 79-2 (विश्वराज जडेजा, 25.5), 81-3 (चेतेश्वर पुजारा, 29.3), 115-4 (अर्पित वासवदा, 41.2), 131-5 (शेल्डन जैक्सन, 47.5), 173-6 (प्रेरक मांकड़, 67.1), 184-7 (स्नेल पटेल, 73.3), 222-8 (धर्मेंद्रसिंह जडेजा, 83.3), 247-9 (कमलेश मकवाना, 89.6), 307-10 (जयदेव उनादकट, 116.6)
विदर्भ के दूसरी पारी में गिरे विकेट
16-1 (फैज़ फ़ज़ल, 14.4), 45-2 (संजय रामास्वामी, 24.4), 71-3 (वसीम जाफर, 38.5), 72-4 (गणेश सतीश, 40.1), 73-5 (अक्षय वाडकर, 41.6), 105-6 (अक्षय कार्नेवर, 55.2), 134-7 (मोहित काले, 69.4), 147-8 (अक्षय वखारे, 76.6), 178-9 (उमेश यादव, 81.3), 200-10 (आदित्य सरवटे, 92.5)
सौराष्ट्र के दूसरी पारी में गिरे विकेट
19-1 (स्नेल पटेल, 6.2), 22-2 (हरविक देसाई, 8.1), 22-3 (चेतेश्वर पुजारा, 8.6), 35-4 (अर्पित वासवदा, 17.5), 55-5 (शेल्डन जैक्सन, 24.3)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Ranji Trophy Final 2019 Vidarbha vs Saurashtra ranji trophy ranji trophy 2018 live cricket score live cricket streaming cricket score live cricket online cricket score online ranji trophy live ranji trophy final live score ranji trophy final ranji trophy final live score ranji trophy final 2019 ranji trophy final 2019 live score ranji trophy live score vidarbha vs saurashtra final vidarbha vs saurashtra final live score vidarbha vs saurashtra final live cricket score ranji trophy live cric