रणजी ट्रॉफी: बिहार ने मिजोरम को पारी और 216 रन से हराया
आशुतोष अमन और समर कादरी की शानदार गेंदबाजी से बिहार ने मंगलवार को मिजोरम को तीसरे दिन ही पारी और 216 रन से करारी शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल किया।

Ranji Trophy 2018-19:
आशुतोष अमन और समर कादरी की शानदार गेंदबाजी से बिहार ने मंगलवार को मिजोरम को तीसरे दिन ही पारी और 216 रन से करारी शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल किया।
आशुतोष ने 28 रन देकर पांच जबकि कादरी ने 50 रन देकर चार विकेट लिए जिससे फालोआन करने के लिए उतरी मिजोरम की टीम दूसरी पारी में 147 रन पर आउट हो गयी। मिजोरम की तरफ से तरुवर कोहली ने सर्वाधिक 76 रन बनाए।
बिहार ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 440 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी और इसके बाद मिजोरम को 77 रन पर ढेर कर दिया था। इस जीत से बिहार को बोनस सहित सात अंक मिले और अब उसके सात मैचों में 34 अंक हो गये हैं। प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड सात मैचों में 37 अंकों के साथ शीर्ष पर है। मिजोरम की यह छठी हार है और उसका केवल एक अंक है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App