प्रो कबड्डी लीग: उद्घाटन मैच में तेलुगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 32-27 से दी मात
ये पहला मौका है जब तेलुगू टाइटंस ने किसी सीजन के पहले मैच में जीत दर्ज की है।

हैदराबाद में प्रो कबड्डी सीजन 5 के पहले मैच में तेलुगु टाइटन्स ने महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के मालिकाना हक वाली टीम तमिल थलाइवाज को 32-27 से हरा दिया और अपने अभियान की जीत से शुरुआत की।
Here's how the teams stand so far! Just a few mins remaining, tweet with #VivoProKabaddiBegins and the team's name to make them win! pic.twitter.com/rojSdJ4oVW
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 28, 2017
तेलुगू टाइटंस ने जोन बी में तमिल थलाइवाज को पांच अंकों के अंतर से हराकर पूरे अंक हासिल किए। छह अंकों से पीछे चल रही थलाइवाज की टीम दूसरे हाफ में की शुरुआत में बिखर गई। देखते-देखते वह 12-20 से पीछे हो गई।
अंत में थलाइवाज ने कुछ अंक लगातार लेकर मैच को रोचक बनाया, लेकिन अंत में जीत टाइटंस को ही हासिल हुई। तेलुगु टाइटन्स के राहुल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंक हासिल किये, वहीं निलेश सालुंखे ने 7 और विशाल भरद्वाज ने 5 अंक लेकर उनका बखूबी साथ दिया।
इसे भी पढ़े:- सोमदेव देववर्मन के मार्गदर्शन में तैयार होंगे भारत के भविष्य के टेनिस स्टार
तेलुगू टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी ने टॉस जीतकर पहले कोर्ट चुनने का फैसला किया। तमिल थलाइवाज की ओर से सबसे पहले कप्तान अजय ठाकुर की पहली रेड खाली गई लेकिन इसके बाद दोनों टीमों ने दो सफल रेड डालते हुए 2-2 अंक हासिल कर लिए।
हालांकि गाचीबावली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा। बता दें कि ये पहला मौका है जब तेलुगू टाइटंस ने किसी सीजन के पहले मैच में जीत दर्ज की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App