Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने सोशल मीडिया पर की सन्यास की घोषणा

लिएंडर पेस ने अपनी बहनों व बेटी के नाम भावुक संदेश भेजा। लिएंडर पेस लिखा 2020 मेरे टेनिस करियर का आखिरी साल होगा। मै इस वर्ष को अपनी टीम और फेन्स के साथ एन्जॉय करूंगा।

टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस लेंगे सन्यास, विंबलडन, यूएस ओपन फाइनल समेत कई ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं पेस
X
Leander Paes

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सन्यास की घोषणा कर दी है। लिएंडर पेस ने अपने पोस्ट में क्रिसमस की बधाई देते हुए लिखा 2020 मेरे प्रोफेशनल टेनिस करियर का आखिरी साल होगा। पेस लिखा- सबसे पहले मै अपने पेरेंट्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे लिए अच्छा माहौल बनाया, मुझे सपोर्ट किया और मुझे बहुत प्यार किया। जहां आज मै हूं बिना आपके सपोर्ट के कभी भी नहीं पहुंच पाता, I LOVE YOU.

लिएंडर पेस ने अपनी बहनों व बेटी के नाम भावुक संदेश भेजा। लिएंडर पेस लिखा 2020 मेरे टेनिस करियर का आखिरी साल होगा। मै इस वर्ष को अपनी टीम और फेन्स के साथ एन्जॉय करूंगा। 2020 मेरे लिए इमोशनल साल भी होगा। लिएंडर ने अपने समर्थकों से अपील भी की है कि आप मेरे करियर से जुडी उन चुनिंदा यादों को सोशल मीडिया पर OneLastRoad हैशटैग उसे करते हुए साझा कीजिए जिसे आप पसंद करते हो।

46 वर्षीय लिएंडर पेस ने अपने करियर की शुरुआत 1991 मेँ की थी। लिएंडर पेस अपने करियर में कभी ग्रैंड स्लैम सिंगल ख़िताब नहीं जीत सके लेकिन डबल और मिक्स डबल में लिएंडर पेस ने कई सारे ग्रैंड स्लैम जीते हैं। लिएंडर पेस ने साल 1999 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम डबल जीता था। 1999 मेँ पेस ने फ्रेंच ओपन और विंबलडन में ग्रैंड स्लैम डबल का ख़िताब और विंबलडन में मिक्स डबल का ख़िताब जीता था।

माता पिता थे एथलिट

लिएंडर पेस का जन्म 17 जून 1973 को कलकत्ता में हुआ था। लिएंडर के माता पिता दोनों एथलीट थे। लिएंडर ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें अपने जीवन में डिसिप्लिन भी अपने माता पिता की वजह से मिला है जिसके लिए मै उन्हें शुक्रिया कहना चाहता हूं। लिएंडर की माता इंडियन बास्केट बॉल टीम की कप्तानी भी कर चुकी थी। एक नजर डालते हैं लिएंडर पेस के ग्रैंड स्लैम अवार्ड पर

8 ग्रैंड स्लैम डबल जीत चुके हैं लिएंडर

लिएंडर पेस ने अपनी जोड़ी के साथ मिलकर 8 बार ग्रैंड स्लैम डबल का फाइनल ख़िताब जीता है। अपने फ्रोफेशनल करियर में लिएंडर पेस ने 1 बारी ऑस्ट्रेलियन ओपन (2012), 3 बार फ्रेंच ओपन (1999,2001,2009), 1 बार विंबलडन (1999) और 3 बार यू एस ओपन (2006,2009,2013) ग्रैंड स्लैम डबल ख़िताब जीते हैं।

10 बार ग्रैंड स्लैम मिक्स डबल का ख़िताब किया अपने नाम

लिएंडर पेस ग्रैंड स्लैम मिक्स डबल में 10 बार ख़िताब जीत चुके हैं। लिएंडर डबल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मिक्स डबल में लिएंडर पेस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (2003,2010,2015), फ्रेंच ओपन (2016), विंबलडन (1999,2003,2010,2015) और यू एस ओपन (2008,2015) में ख़िताब जीते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story