US Open 2021: राजीव राम और सैलिसबरी ने यूएस ओपन मेन्स डबल का खिताब जीता

US Open 2021: राजीव राम और सैलिसबरी ने यूएस ओपन मेन्स डबल का खिताब जीता
X
अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी ने यूएस ओपन मेन्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया है। शुक्रवार को उन्होंने ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर ये खिताब अपने नाम किया।

खेल। अमेकिका (America) के राजीव राम (Rajeev Ram) और ब्रिटेन (Britain) के जो सैलिसबरी (Joe Salisbury) ने यूएस ओपन मेन्स डबल्स (US Open men's Double ) का खिताब अपने नाम किया है। शुक्रवार को उन्होंने ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर ये खिताब अपने नाम किया। विश्व में चौथी वरीयता प्राप्त राजीव राम और सैलिसबरी ने पिछले साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन के विजेता भी हैं। वहीं ब्रूनो सोरेस ने पिछले साल मेट पाविक के साथ यूएस ओपन का मेन्स खिताब अपने नाम किया था।

वहीं खिताब जीतने के बाद ब्रिटिश खिलाड़ी जो सैलिसबरी ने कहा कि ये सपने के सच होने जैसा है। राजीव राम के साथ इसे जीतना अद्भुत है। बीते तीन सालों में वह एक उम्दा पार्टनर रहे हैं। मैं कोर्ट पर उनसे बेहतर किसी और को आने के लिए नहीं कह सकता। हम उम्मीद करते हैं कि हम एक साथ कुछ और खिताब जीतेंगे।

इसके साथ ही खिताबी जीत के बाद राजीव राम ने कहा कि ये अभी तक की सबसे अविश्वसनीय राइड रही है और हम अब रुकने वाले नहीं हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story