Sushil Kumar: ओलंपिक विजेता सुशील कुमार जेल में सिखाएंगे कैदियों को कुश्ती, निभाएंगे ये रोल

Sushil Kumar: ओलंपिक विजेता सुशील कुमार जेल में सिखाएंगे कैदियों को कुश्ती, निभाएंगे ये रोल
X
सागर हत्याकांड मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने अब नई जिम्मेदारी ली है। वह अब तिहाड़ जेल में बंद कैदियों को कुश्ती और शारीरिक फिटनेस की ट्रेनिंग देते नजर आने वाले हैं।

खेल। सागर हत्याकांड मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने अब नई जिम्मेदारी ली है। वह अब तिहाड़ जेल में बंद कैदियों को कुश्ती और शारीरिक फिटनेस की ट्रेनिंग देते नजर आने वाले हैं। इस बड़े कदम के लिए सुशील को जेल प्रशासन की ओर से इजाजत भी दे दी गई है।

जेल में बंद हैं सुशील कुमार

डीजी ने कहा कि हमने सुशील को कैदियों को फिटनेस और कुश्ती की ट्रेनिंग देने की हरी झंडी दिखा दी है। जो कैदी कुश्ती सीखना चाहते हों वह सुशील से सीख सकते हैं। खबरों की माने तो अभी 6-7 कैदी ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार से कोचिंग सीख रहे हैं।

जेल प्रशासन ने लिया ये फैसला

जेल में बंद कैदियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने यह फैसला लिया। जेल प्रशासन ने बताया कि सुशील को इस तरह की फिटनेस गतिविधियों से जोड़ने की योजना पहले बना ली गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं करवाया गया। अब कोरोना के मामले कम होने के बाद इसे बहुत ही जल्द शुरू किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story