भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह समेत 4 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, पहले आए थे नेगेटिव
Indian Hockey Team : कप्तान मनप्रीत समेत सभी की कोरोना जांच रैपिड टेस्ट द्वारा की गई थी, इस रिपोर्ट में सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई थी। इसके बाद कुछ लक्षण दिखाई देने पर मनप्रीत सिंह की कोरोना जांच की गई, इस बार उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके साथ चार अन्य खिलाड़ी भी इस संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए खिलाडियों में सुरेंद्र कुमार, जसकरण सिंह और वरुण कुमार शामिल है।
सभी पॉजिटिव खिलाड़ियों को तत्काल क्वारंटाइन में भेज दिया है। इन सभी हॉकी प्लेयर्स की कोरोना जांच बेंगलुरु में लगने वाले अभ्यास शिविर में शामिल होने से पहले साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने करवाई थी।
पहले आए थे कोरोना नेगेटिव
इससे पहले कप्तान मनप्रीत समेत सभी की कोरोना जांच रैपिड टेस्ट द्वारा की गई थी, इस रिपोर्ट में सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई थी। इसके बाद कुछ लक्षण दिखाई देने पर मनप्रीत सिंह की कोरोना जांच की गई, इस बार उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद एतिहातन उनके साथ यात्रा के दौरान रहे 10 प्लेयर्स की quantitative real-time rt pcr टेस्टिंग की गई, जिसमे 4 हॉकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
Also Read - वीमेन वर्ल्ड कप 2021 स्थगित, भारतीय महिला क्रिकेटर्स का ऐसा रहा रिएक्शन
अभी भी कई हॉकी प्लेयर्स की कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट आना बाकी है। कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रोटोकॉल के तहत सभी कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। खबर है कि सभी पॉजिटिव खिलाड़यों की हालत ठीक है, और उम्मीद है कि जल्द सभी इससे रिकवर हो जाएंगे।