Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Mayank Agarwal Wife: ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से धमाल मचाने वाले मयंक अग्रवाल की वाइफ को कितना जानते हैं आप

घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में रनों का अंबार लगाने वाले कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Mayank Agarwal Debut) का आगाज किया। मयंक अग्रवाल वाइफ (Mayank Agarwal Wife) की बात करें इसी साल जून में अपनी बचपन की दोस्त आशिता सूद के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।

Mayank Agarwal Wife: ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से धमाल मचाने वाले मयंक अग्रवाल की वाइफ को कितना जानते हैं आप
X

Mayank Agarwal Wife

घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में रनों का अंबार लगाने वाले कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को लंबे इंतजार के बाद भारत (Team India) की ओर से खेलने का मौका मिल ही गया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट से मयंक से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Mayank Agarwal Debut) का आगाज किया। मयंक अग्रवाल वाइफ (Mayank Agarwal Wife) की बात करें इसी साल जून में अपनी बचपन की दोस्त आशिता सूद के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने डेब्यू मैच का जश्न मनाते हुए 76 रनों की पारी खेली थी। सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भी उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए मयंक ने 77 रनों की जबरदस्त पारी खेली। दो टेस्ट मैचों में यह उनका दूसरा अर्धशतक भी है। आगे जानें मयंक अग्रवाल के बारे में कुछ रोचक जानकारियां।

शुरूआती करियर ( Mayank Agarwal Wife)

मयंक अनुराग अग्रवाल का जन्म 16 फरवरी 1991 को कर्नाटक में हुआ था। मयंक कर्नाटक के लिए दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। उन्होंने 2008-09 में अंडर-19 कूचबिहार ट्रॉफी और 2010 में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा था, जिसमें वह भारत के लिए टॉप स्कोरर थे। उन्हें 2010 में कर्नाटक प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। उन्होंने उस टूर्नामेंट में शतक भी बनाया था। मयंक ने बंगलौर में बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल और जैन विश्वविद्यालय से पढाई की है।

घरेलू क्रिकेट (Mayank Agarwal Wife)

नवंबर 2017 में मयंक अग्रवाल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला तिहरा शतक बनाया, जब उन्होंने 2017-18 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ कर्नाटक के लिए नाबाद 304 रन बनाए। यह भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाया गया 50वां तिहरा शतक था। इसी महीने उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1,000 रन बनाए। वह 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने टूर्नामेंट में 1,160 रन बनाए थे।

जनवरी 2018 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल नीलामी में खरीदा था। फरवरी 2018 में वह 2017-18 की विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें उन्होंने आठ मैचों में 723 रन बनाए थे। उन्होंने सभी प्रारूपों में एक सीजन में 2,141 रन बनाए हैं, जो भारतीय घरेलू सत्र में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन है।

जून 2018 में उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा माधवराव सिंधिया अवार्ड फॉर द हाईएस्ट रन-स्कोरर इन रणजी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वह 2018-19 में विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए प्रमुख रन-स्कोरर थे, जिसमें सात मैचों में 251 रन बनाए थे। अक्टूबर 2018 में उन्हें 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया बी की टीम में चुना गया था।

क्रिकेट करियर ( Mayank Agarwal Wife)

मयंक अग्रवाल ने अबतक दो टेस्ट मैच की 3 पारियों में 65.00 के औसत से 195 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 77 रन रहा है। मयंक ने 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 49.98 की औसत से 3,599 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 304 रन रहा है। इस दौरान उन्होंने 3 विकेट भी लिए हैं। मयंक ने 75 लिस्ट A मैचों में 48.71 की औसत से 3,605 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 176 रन रहा है। इसके अलावे मयंक अग्रवाल ने 111 टी20 मैचों में 23.40 की औसत से 2,340 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 111 रन रहा है।

मयंक अग्रवाल लव स्टोरी ( Mayank Agarwal Wife)

अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ ही मयंक अग्रवाल रोमांस के मामले में भी किसी से कम नहीं है। पिछले साल दिसंबर में मयंक अपनी गर्लफ्रेंड आशिता सूद को बेहद अनोखे अंदाज में प्रपोज कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। 'लंदन आई' (टेम्स नदी के किनारे हवाई झूला) पर जिसकी उंचाई करीब 135 मीटर है, वहां पर जाकर मयंक अग्रवाल ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था। मयंक अग्रवाल इसी साल जून में अपनी बचपन की दोस्त आशिता सूद के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। मयंक की कर्नाटक टीम के साथी और भारतीय केएल राहुल भी इस शादी में शामिल हुए थे और उन्होंने जमकर धमाल मचाया था।

इंटरनेशनल करियर (
Mayank Agarwal Wife
)

सितंबर 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए मयंक अग्रवाल को टेस्ट टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद मयंक को भारत के टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने 26 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और अपनी पहली पारी में 76 रन बनाए। यह एक भारतीय क्रिकेटर द्वारा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था, इससे पहले 1947 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में दत्तू फडकर ने 51 रन बनाए थे।

मयंक अग्रवाल संक्षिप्त परिचय (
Mayank Agarwal Wife
)

पूरा नाम: मयंक अनुराग अग्रवाल

जन्म: 16 फरवरी 1991 (उम्र 27)

बैंगलोर, कर्नाटक, भारत

निकनेम: मोंकश

बल्लेबाजी: दाएं हाथ से

गेंदबाजी: राइट-आर्म

रोल: ओपनिंग बल्लेबाज

टेस्ट डेब्यू (कैप 295): 26 दिसंबर 2018 बनाम ऑस्ट्रेलिया

घरेलू टीम की जानकारी

साल टीम

2010-वर्तमान कर्नाटक

2011–2013 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2014-2016 दिल्ली डेयरडेविल्स

2017 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स

2018-वर्तमान किंग्स इलेवन पंजाब

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story