मियांदाद का खुलासा, मैच फिक्स करता है शाहिद अफरीदी
मियांदाद ने कहा कि, वे साबित कर सकते हैं कि कप्तान शाहिद अफरीदी ने मैच बेचे हैं।

X
haribhoomi.comCreated On: 10 Oct 2016 12:00 AM GMT
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने पाक टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। मियांदाद ने कहा कि, वे साबित कर सकते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने मैच बेचे हैं। अफरीदी के बयान कि मियांदाद हमेशा पैसों के भूखे रहे हैं पर पलटवार करते हुए मियांदाद ने कहा कि अफरीदी मैच फिक्सर हैं।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर ने अफरीदी से पूछा था कि, 'जावेद मियांदाद के सुझाव कि अफरीदी को एक फेयरवेल मैच नहीं खेलने देना चाहिए पर क्या कहेंगे। इस सवाल पर अफरीदी ने जवाब देते हुए कहा कि, "जावेद मियांदाद को ऐसी घटिया बात नहीं कहनी चाहिए थी, और इमरान खान और जावेद मियांदाद के बीच यही फर्क है।” बता दें कि अफरीदी की इस टिप्पणी से मियांदाद भड़क गए और अफरीदी पर पलटवार करते हुए उन्हें मैच फिक्सर होने का आरोप मढ़ दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया शाहिद और इमरान खान दोनों को जानती है। मियांदाद ने कहा कि इमरान खान ने हमेशा उनके बारे में अच्छा ही बाेला है। मियांदाद ने ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि, 'उन्होंने बोर्ड को अफरीदी को विदाई मैच का मौका दिए जाने की सलाह दी है।'
दुनिया न्यूज से बातचीत में मियांदाद ने कहा कि, 'वह सिर्फ विदाई के लिए किसी भी खिलाडी को एक अंतर्राष्ट्रीय मैच देने के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि सही मौके पर क्रिकेट छोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए सम्मानजनक होता है। अफरीदी के ‘पैसों के भूखे’ होने के आरोप पर मियांदाद ने कहा कि अगर वह पैसों के भूखे होते तो क्रिकेट खेलना जारी रख सकते थे।
बता दें कि इससे पहले मियांदाद ने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर विवादित बयान दिया था।मियांदाद ने इंटरव्यू में कहा था, ‘हम शहादत के लिए तैयार हैं। हमारा देश धमकियों के आगे नहीं झुक सकता। मोदी नहीं जानते वो किस कौम को ललकार रहे हैं। चीन-पाकिस्तान कॉरिडोर की वजह से भारत को आग लगी हुई है। भारत की अवाम से गुजारिश है कि इस….के खिलाफ मैदान में आएं। सड़कों पर उतरें और उसको साफ करें। आपके मुल्क में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी वजह से आपको मरवाना चाहते हैं।’
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story