IPL 2018: अफगान राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को टैग कर राशिद खान के बारे में कही बड़ी बात, लिखा-किसी और को नहीं देंगे
शुक्रवार को आईपीएल सीजन 11 के दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकातान नाइट राइडर्स को 14 रन से हराकर आईपीएल के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। इस जीत में उन्नीस साल के अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान का सबसे अहम रोल रहा।

शुक्रवार को आईपीएल सीजन 11 के दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकातान नाइट राइडर्स को 14 रन से हराकर आईपीएल के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।
सनराइजर्स के इस जीत में उन्नीस साल के अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान का अहम रोल रहा। उन्होंने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 34 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फिर इसके बाद उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए।
राशिद यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने फील्डिंग में आखिरी ओवर में दो शानदार कैच पकड़ने के बाद एक रन आउट भी किया। राशिद के इस शानदार प्रदर्शन पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी जमकर उसकी तारीफ करते हुए भारत का आभार व्यक्त किया है।
Afghans take absolute pride in our hero, Rashid Khan. I am also thankful to our Indian friends for giving our players a platform to show their skills. Rashid reminds us whats best about Afg. He remains an asset to the cricketing world. No we are not giving him away. @narendramodi
— Ashraf Ghani (@ashrafghani) May 25, 2018
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया- 'अफगानिस्तान को अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है. मैं हमारे खिलाड़ियों को जौहर दिखाने के लिए इतना बड़ा प्लेटफॉर्म देने के लिए भारतीय दोस्तों का आभारी हूं। राशिद हमें याद दिलाते हैं कि अफगानिस्तान का सर्वोत्तम क्या है।
वह क्रिकेट दुनिया के लिए एक संपत्ति बने हुए हैं। नहीं, हम उन्हें जाने नहीं देंगे, (यानी हम राशिद को किसी और देश के लिए नहीं खेलने देंगे) बता दें कि राशिद खान इस सीजन अभी तक 16 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं। और सर्वाधिक विकेट लेने वाले एंड्रू टाय के 24 विकेट से सिर्फ 3 विकेट दूर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App