इस दिग्गज क्रिकेटर की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतेगा भारत
पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे दिग्गजों के उपलब्ध नहीं रहने के कारण भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।

पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे दिग्गजों के उपलब्ध नहीं रहने के कारण भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।
विराट कोहली की शानदार फॉर्म से प्रभावित कांबली ने भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की और कहा कि वह रनों का भूखा है तथा मैदान पर अपना शत प्रतिशत योगदान देता है। कांबली ने कहा- हमारी बहुत अच्छी संभावना है।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली से मिलना हुआ आसान, Virat Kohli ऐप लॉन्च, जानें क्या है खास
हम इस श्रृंखला (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) को जीतने जा रहे हैं। उसके दो मुख्य बल्लेबाज (स्मिथ और वार्नर) नहीं खेलेंगे और इसका हमें पूरा फायदा उठाना चाहिए। स्मिथ और वार्नर पर दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है।
भारतीय टीम इस महीने ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर जाएगी जहां वह तीन टी20, चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच एडिलेड में छह दिसंबर से खेला जाएगा।
कांबली ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की। कांबली ने कहा- वह स्ट्रोक प्लेयर है और लगातार रन बनाना पसंद करता है। असल में उसे शॉट खेलना पसंद है। उसको यही सलाह है कि वह अपना नैसर्गिक खेल खेले।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App