शाम-ए-अवध 24 साल बाद चौके-छक्कों से दीवाली मनाने के लिए तैयार, राज्यपाल, CM समेत कई कैबिनेट मंत्री रहेंगे मौजूद
करीब 24 साल बाद शाम-ए-अवध लखनऊ दीपावली की पूर्व संध्या पर चौकों छक्कों की गूंज से गूजेंगा, मौका होगा राजधानी के नये नवेले इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह नवंबर को होने वाले दूसरे टी20 क्रिकेट मुकाबले का, जिसके गवाह होंगे नवाबों के शहर के करीब 50 हजार क्रिकेट प्रेमी।

करीब 24 साल बाद शाम-ए-अवध लखनऊ दीपावली की पूर्व संध्या पर चौकों छक्कों की गूंज से गूजेंगा, मौका होगा राजधानी के नये नवेले इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह नवंबर को होने वाले दूसरे टी20 क्रिकेट मुकाबले का, जिसके गवाह होंगे नवाबों के शहर के करीब 50 हजार क्रिकेट प्रेमी।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का पिछले लगभग ढाई दशक से चला आ रहा सूखा भी खत्म हो जाएगा। लखनऊ में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जनवरी 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था।
इसके बाद सारे अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैच कानपुर में आयोजित किए गये। अत्याधुनिक इकाना स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है। स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की है और यहां मैदान के हर कोने से दर्शक मैच का भरपूर लुत्फ उठा सकते है।
इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: पहले प्यार फिर ब्रेकअप से शादी तक, तस्वीरों में जानिए विराट-अनुष्का की पूरी लव स्टोरी
स्टेडियम की व्यवस्था
इस स्टेडियम में नौ पिच हैं, शानदार ड्रेसिंग रूम है और दूधिया रोशनी का शानदार इंतजाम है। इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने रविवार को बताया कि इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी बेहद रोमांचित हैं।
उन्होंने कहा- क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर इतनी अधिक दीवानगी है कि ऑनलाइन टिकट कुछ घंटों में ही खत्म हो गये जबकि ऑफलाइन टिकटों के लिए दो दिन तक लंबी कतारें लगी रही। मैच शुरू से होने से तीन दिन पहले एक भी टिकट नही बचा है।
ऐसी स्थिति तब है जबकि मैच का सबसे कम टिकट 1000 रूपये का था तथा बाक्स का टिकट करीब 23 हजार रूपये का था। उप्र क्रिकेट संघ के निदेशक एस के अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में करीब 24 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा इसलिए यूपीसीए इसे सफल बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है।
अग्रवाल ने कहा- मैच को देखने के लिए लखनऊ के अलावा पास के जिलों उन्नाव, कानपुर, बाराबंकी और रायबरेली के दर्शक आ रहे हैं। इसलिए क्रिकेट प्रेमियों की सुरक्षा और उनके आराम से मैच देखने के सभी इंतजाम कर लिए गये हैं।
उन्होंने बताया कि मैच की सभी तैयारियों का जायजा स्वंय आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला कर रहे है। इसके अलावा यूपीसीए के सभी पदाधिकारी पिछले 15 दिनों से लखनऊ में डेरा डाले हुए है। उन्हें कानपुर के ग्रीन पार्क में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन का अच्छा अनुभव है।
राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद
इकाना स्टेडियम में होने वाले इस टी-20 मैच को देखने के लिए प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्रियों के मौजूद रहने का कार्यक्रम है। राज्यपाल व मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के कारण जिला प्रशासन स्टेडियम परिसर के अंदर व बाहर चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम की तैयारियों में जुट गया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मैच में 50 हजार से अधिक दर्शक जुटने की संभावना को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली है। इस दौरान स्टेडियम में खाने का सामान व पानी लेकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
स्टेडियम की सुरक्षा
स्टेडियम की सुरक्षा का जिम्मा क्षेत्र और सेक्टर के अनुसार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर होगा। मैच वाले दिन एक कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। स्टेडियम के बाहर व अंदर की निगरानी हाईपावर सीसीटीवी कैमरे करेंगे। इस बीच सिन्हा ने बताया कि अलग-अलग प्रवेश द्वार पर 65 ट्रांस स्टाइल मशीनें (बार कोड स्कैन करने वाली मशीन)लगाई गई हैं।
दर्शक को इन्हीं पॉइंट पर टिकट व पास दिखाना होगा। प्रशासन ने शहर के हर प्रमुख इलाके से स्टेडियम तक के लिए विशेष शटल बस सेवा का संचालन करने का इंतजाम भी किया है। जिलाधिकारी शर्मा ने बताया कि दर्शकों शहर के हर इलाके से स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए सिटी बस सेवा व रोडवेज की 50 शटल बसों को लगाया जाएगा।
मैच के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए स्टेडियम के बाहर व अंदर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस हर वक्त तैयार रखने का निर्देश दिये गये हैं। साथ ही लोहिया अस्पताल व लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को एलर्ट पर रखा गया है।
शर्मा ने कहा- दर्शक खुली व पैक की गयी खाद्य सामग्री, बोतलबंद पानी, पाउच, धारदार वस्तुएं, मसलन बैकअप चार्जर स्टेडियम के अंदर नहीं ले जा सकेंगे। ' परिसर में पानी के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा एफएसडीए की जिला इकाई को भी स्टेडियम के किचन व कैंटीन की खानपान सुरक्षा की निगरानी करने को कहा गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2018 टी20 दूसरा टी20 उत्तर प्रदेश लखनऊ इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम India vs West Indies T20 Series 2018 T20 Second T20 Uttar Pradesh Lucknow Ekana International Stadium ind vs wi t20 2018 ind vs wi t20 india vs west indies t20 ind vs wi t20 india vs west indies t20 t20 ind vs wi india west indies t20 india vs west indies t20 2018 schedu