Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अंबाती रायुडू ने लगाया करियर का तीसरा शतक, लेकिन बना दिए ये ''अनचाहा रिकॉर्ड''

अंबाती रायुडू तेजी से भारत के लिए नंबर 4 पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की करते जा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को मुंबई के ब्रेबान स्टेडियम में विंडीज के खिलाफ चौथे एक दिवसीय वनडे में अपना तीसरा वनडे शतक लगाया।

अंबाती रायुडू ने लगाया करियर का तीसरा शतक, लेकिन बना दिए ये अनचाहा रिकॉर्ड
X

अंबाती रायुडू तेजी से भारत के लिए नंबर 4 पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की करते जा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को मुंबई के ब्रेबान स्टेडियम में विंडीज के खिलाफ चौथे एक दिवसीय वनडे में अपना तीसरा वनडे शतक लगाया।

रायुडू ने 47वें ओवर में केमो पॉल के गेंद पर अपना शतक बनाया और भारत के स्कोर को 3 विकेट पर 333 रन के पार पहुंचाया। यह रायुडू का तीन से अधिक वर्षों में पहला शतक था, उन्होंने आखिरी शतक जुलाई 2015 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।

2017 में कटक में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह के 150 रन के बाद यह भारतीय बल्लेबाज द्वारा नंबर 4 पर पहला शतक भी है। अंत में रायुडू 81 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के लगाकर 100 रन पर आउट हो गए।

वर्ल्ड कप 2015 के बाद भारत के लिए नंबर 4 द्वारा शतक:

104* मनीष पांडे बनाम ऑस्ट्रेलिया, एससीजी, 2016

150 युवराज बनाम इंग्लैंड, कटक, 2017

100 अंबाती रायुडू बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई ब्रेबान स्टेडियम , 2018

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story