Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs WI: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट LIVE

इंग्लैंड में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट में जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। नंबर एक टेस्ट टीम और पिछले हफ्ते के एशिया कप के विजेता भारत आठवें नंबर की टीम वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।

IND vs WI: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट LIVE
X

इंग्लैंड में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट में जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। नंबर एक टेस्ट टीम और पिछले हफ्ते के एशिया कप के विजेता भारत आठवें नंबर की टीम वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।

दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया में बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के रूप में दो नए चेहरे हैं।

इसे भी पढ़ें: हिरोइन नहीं ये क्रिकेट खिलाड़ी है, तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे- भगवान ने बड़ी फुर्सत से बनाया होगा

आगे जानें मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट कब होगा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 4 से 8 अक्टूबर 2018 के बीच होगा।

भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा

भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच कब शुरू होगा?

खेल सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। सुबह 9 बजे टॉस होगा।

किस टीवी चैनल पर भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच प्रसारित होंगे?

यह मैच अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर नॉर्मल और HD दोनों पर प्रसारित किया जाएगा।

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच ऑनलाइन मैच कैसे देखूं

यह मैच Hotstar.Com पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बीशू, क्रेग ब्रेथवेट, रोस्टन चेज, शेन डॉरिच, शैनोन गैब्रियल, जहमर हैमिल्टन, शिमरोन हेतमेयर, शाई होप, अलजारी जोसफ, कीमो पॉल, कीरन पावेल, केमार रोच, जोमेल वारिकन।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story