IND vs NZ: भारत- न्यूजीलैंड के बीच कब होगा पहला वनडे मैच, जानें FREE में कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs NZ: भारत- न्यूजीलैंड के बीच कब होगा पहला वनडे मैच, जानें FREE में कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
X
India vs New Zealand 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि आप इस सीरीज को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं...

भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (captain Rohit Sharma) चाहेंगे कि टीम का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रहे। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand team) ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीती है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि आप इस सीरीज को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं...

न्यूजीलैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी

भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) के लिए कीवी टीम को हराना आसान नहीं होगा। भारत के लिए यह सीरीज कठिन होगी। बता दें कि कुछ महीने पहले न्यूजीलैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी थी। इसलिए इस सीरीज में भारत बदले की भावना के साथ मैदान पर उतरेगा। वहीं, न्यूजीलैंड (New Zealand) पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक वनडे सीरीज जीतकर आ रही है। भले ही उनके पास फुल स्ट्रेंथ टीम नहीं होगी। लेकिन न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट में नंबर 1 है और कीवी टीम उस नंबर को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी।

ऐसे देख सकते है फ्री

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला वनडे (Ind vs NZ 1st ODI) 18 जनवरी को खेला जाएगा। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इसके अलावा लाइव टेलीकास्ट की बात करे तो मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनेलों पर दिखाया जाएगा। जबकि दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर ये मैच फ्री में प्रसारित किया जाएगा। साथ ही फैंस Disney+ Hotstar ऐप पर भी भारत बनाम न्यूजीलैंड 1st ODI मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story