IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर भारत ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त, कुलदीप की फिरकी, रोहित-धवन का धमाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बे-ओवल मैदान पर खेला गया। न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली ली है।

IND vs NZ 2nd ODI Live Score:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बे-ओवल मैदान पर खेला गया। भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 324 रन बनाए। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 325 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई।
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 87, शिखर धवन ने 66 और अंबाती रायुडू ने 47 रन की पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 48 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्युसन ने दो-दो विकेट चटकाए।
India 2-0! 👏
— ICC (@ICC) January 26, 2019
Another dominant, thorough performance from the visitors, and India secure a 90-run win after bowling out New Zealand for 234.
Kuldeep Yadav stars with 4/45. #NZvIND SCORECARD ⬇️https://t.co/CQ2Ldcfnfh pic.twitter.com/EPCG47zbPD
Innings Break
— BCCI (@BCCI) January 26, 2019
A clinical batting performance from #TeamIndia as they post a total of 324/4 for the @BLACKCAPS to chase.
What's your prediction for the same? https://t.co/Wqno8X4OHs #NZvIND pic.twitter.com/hGKUfa3P3T
भारत ने न्यूजीलैंड को 325 रन का लक्ष्य दिया
सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 324 रन बनाए। रोहित ने 87 जबकि धवन ने 66 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 154 रन की तूफानी साझेदारी की। कप्तान विराट कोहली (43) और अंबाती रायुडू (47) ने भी उम्दा पारी खेली।
A combined batting effort powers India to 324/4 at the Bay Oval. Can New Zealand chase it down and level the series?
— ICC (@ICC) January 26, 2019
Follow #NZvIND live ⬇️https://t.co/CQ2LdcwY6P pic.twitter.com/Jk8znC5bTF
महेंद्र सिंह धोनी (33 गेंद में नाबाद 48, पांच चौके और एक छक्का) और केदार जाधव (10 गेंद में नाबाद 22, तीन चौके और एक छक्का) ने पांचवें विकेट के लिए 4.2 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवर में 57 रन बटोरे। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (61 रन पर दो विकेट) और लोकी फर्ग्युसन (81 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
The BCCI wishes you all a very Happy Republic Day #RepublicDay2019 pic.twitter.com/VXeH7EMr9R
— BCCI (@BCCI) January 26, 2019
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित और धवन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में थोड़े असहज दिखे लेकिन इसके बाद उन्होंने आकर्षक शॉट खेले। बोल्ट की पहली ही गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के करीब से चार रन के लिए चली गई। अंतिम गेंद ने भी बल्ले का किनारा लिया लेकिन दूसरी स्लिप में मार्टिन गुप्टिल तक नहीं पहुंची।
दोनों ने नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। रोहित ने ईश सोढ़ी पर पारी का पहला छक्का जड़ा। धवन ने भी कोलिन डि ग्रैंडहोम पर दो चौके मारे। धवन 30 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब ग्रैंडहोम की गेंद पर गुप्टिल ने प्वाइंट पर उनका कैच टपका दिया। रोहित ने लोकी फर्ग्युसन पर छक्के के साथ 62 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 18वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया।
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच यह 14वीं शतकीय साझेदारी है। धवन ने ग्रैंडहोम पर दो रन के साथ 53 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अगली दो गेंदों पर दो चौके मारे।धवन इसके बाद बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर टाम लैथम को कैच दे बैठे। उन्होंने 67 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके मारे। कप्तान कोहली ने फर्ग्युसन पर दो चौकों के साथ शुरुआत की लेकिन रोहित इस तेज गेंदबाज पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर ग्रैंडहोम को कैच दे बैठे।
रायुडू ने फर्ग्युसन पर लगातार दो चौके मारे जबकि कोहली ने तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल पर लगातार दो चौकों के साथ 35वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। इस मैच में भी कोहली अर्धशतक से चूक गए और 45 गेंद में 43 रन बनाने के बाद बोल्ट की गेंद पर सोढ़ी को कैच दे बैठे जिससे रायुडू के साथ उनकी 64 रन की साझेदारी का अंत हुआ। कोहली लगातार तीसरे मैच में 40 रन के स्कोर को पार करने के बावजूद अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे।
रायुडू ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया लेकिन 49 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाने के बाद वह फर्ग्युसन की गेंद को हवा में लहराकर उन्हीं को वापस कैच दे बैठे। धोनी 29 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब उन्होंने फर्ग्युसन की गेंद को हवा में खेला लेकिन थर्ड मैन पर ग्रैंडहोम ने कैच टपकाया और गेंद चार रन के लिए चली गई। धोनी ने बोल्ट पर छक्के के साथ 49वें ओवर में भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। फर्ग्युसन के पारी के अंतिम ओवर की पहली तीन गेंद पर जाधव ने दो चौके और एक छक्का मारा जबकि धोनी ने भी चौका जड़ा जिससे ओवर में 21 रन बने।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं। मिशेल सैंटनर और टिम साउदी की जगह लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और कोलिन डी ग्रांडहोम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
After 10 overs in the game #TeamIndia 56/0 (Rohit 30*, Dhawan 24*)
— BCCI (@BCCI) January 26, 2019
Follow the game here - https://t.co/Wqno8X4OHs #NZvIND pic.twitter.com/BJuZos8sl9
#TeamIndia wins the toss and elects to bat first in the 2nd ODI against New Zealand #NZvIND pic.twitter.com/ofI8uqeBbB
— BCCI (@BCCI) January 26, 2019
शानदार शुरुआत के बाद भारतीय टीम शनिवार को दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच जीतकर अपनी बढ़त दोगुनी करना चाहेगी जबकि खराब फॉर्म से जूझ रही न्यूजीलैंड टीम की कोशिश वापसी की रहेगी। न्यूजीलैंड की टीम बुधवार को पहले वनडे में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फिरकी का सामना नहीं कर सकी जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उसे अच्छी शुरुआत करने से रोका।
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करके लौटी भारतीय टीम के आत्मविश्वास का मेजबान के पास कोई जवाब नहीं था। पहले मैच में ढलते सूरज की रोशनी के कारण खेल 30 मिनट तक रोके जाने से पहले भारतीय गेंदबाजों कुलदीप और चहल ने मिलकर छह विकेट लिए। भारत ने विश्व कप से पहले अभी बल्लेबाजी का मध्यक्रम तय नहीं किया है लेकिन एक मैच के बाद अंतिम एकादश में बदलाव की उम्मीद कम ही है।
पंड्या न्यूजीलैंड रवाना
हार्दिक पंड्या निलंबन हटने के बाद न्यूजीलैंड रवाना हो चुके हैं और तीसरे मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं । टीम प्रबंधन ने मैकलीन पार्क पर तेज गेंदबाज हरफनमौला विजय शंकर को उतारा लेकिन हालात को देखते हुए रविंद्र जडेजा की वापसी संभव है। वहीं 23 गेंद में नाबाद 13 रन बनाने वाले अंबाती रायुडू को आस्ट्रेलिया में नाकाम रहने के बाद एक और मौका मिल सकता है।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडु,
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टाम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डे ग्रांडहोमे, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, डग ब्रासवेल, लोकी फग्युर्सन,कोलिन मुनरो, ईश सोढी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- ind vs nz 2nd odi live score ind vs nz live score india vs new zealand 2nd odi india vs new zealand 2019 schedule time table ind vs nz 2019 squad time table india tour of new zealand 2019 schedule india newzealand series ind vs nz live mclean park ind vs new zealand 2019 schedule new zealand time ind vs nz 2019 live telecast india vs newzealand 1st odi new zealand vs india ind vs nz dream 11 india vs new zealand live india versus new zealand india new zealand india newzealand match india v