इस भारतीय बल्लेबाज ने कंगारू गेंदबाज को ऐसा कूटा कि ''1 ओवर'' में पूरा किया शतक, टेस्ट में खेलना लगभग तय
भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच खेला गया अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। भारतीय ओपनर मुरली विजय ने इस मैच में शतक ठोककर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच खेला गया अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। भारतीय ओपनर मुरली विजय ने इस मैच में शतक ठोककर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। इसी के साथ विजय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपना दावा भी मजबूत कर लिया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ अभ्यास मैच की पहली पारी में मुरली विजय को टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद दूसरी पारी में मुरली विजय लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग करने आए।
Century for M Vijay! A stylish one at that 🤟🏻🤙🏻😎 #TeamIndia #CAXIvIND pic.twitter.com/CMi4D0uTRR
— BCCI (@BCCI) December 1, 2018
इसे भी पढ़ें: Photos: इस जर्नलिस्ट की खूबसूरती को देखते ही होश खो बैठे थे मोहम्मद कैफ, जानें दिलचस्प लव स्टोरी
विजय ने आउट होने से पहले इस मैच में 132 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और पांच छक्के के साथ 129 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के बाद अब पहले टेस्ट में मुरली विजय का खेलना लगभग तय है।
विजय ने एक ओवर में 26 रन भी बनाए
विजय ने इस अभ्यास मैच में एक ओवर में 26 रन भी बनाए। जैक कार्डर के एक ओवर में उन्होंने 26 रन ठोकते हुए अपना शतक भी पूरा किया। इस ओवर में जैक कार्डर की पहली दो गेंदों पर विजय ने दो चौके, तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी गेंद पर दो रन, पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद चौका लगाते हुए विजय ने एक ही ओवर में 26 रन बना डाले।
मुरली विजय टीम से बाहर और वापसी
बता दें कि इंग्लैंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद मुरली विजय को टीम से बाहर कर दिया गया था। लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच की दोनों पारियों में विजय जीरो पर आउट हुए थे।
जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में मुरली विजय को जगह नहीं मिली थी। विजय एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए फॉर्म में वापस आए, इस दौरान उन्होंने पांच पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App