IND vs AUS : एडिलेड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया, ये हैं मैच से जुड़ी 10 बड़ी बातें
भारत ने पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों के पराक्रम के बावजूद सोमवार को पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। इस मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। आइये जानते हैं एडिलेड टेस्ट की दस बड़ी बातें।

India vs Australia (IND vs AUS) Adelaide Test:
भारत (India) ने पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पुछल्ले बल्लेबाजों के पराक्रम के बावजूद सोमवार को पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली।
यह पहला अवसर है जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर श्रृंखला का पहला टेस्ट जीता हो। इस मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। आइये जानते हैं एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) की दस बड़ी बातें।
इसे भी पढ़ें: भारत की एडीलेड में ऐतिहासिक जीत से टूटे कई यादगार रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी रहे हीरो
ये रही एडिलेड टेस्ट की दस बड़ी बातें
1 भारत ने पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों के पराक्रम के बावजूद सोमवार को पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। यह पहला अवसर है जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर श्रृंखला का पहला टेस्ट जीता हो।
2 भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में कुल छठी जबकि एडिलेड ओवल में दूसरी जीत है।
3 एडिलेड ओवल मैदान पर भारतीय टीम ने इससे पहले 2003 में जीत दर्ज की थी। भारत ने दस वर्ष बाद ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया।
4 एडिलेड ओवल मैदान पर भारतीय टीम 15 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीतने में सफल रही।
5 भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट 41 रन पर गंवा दिये और यह पहला अवसर है जबकि वह चोटी के चार विकेट 50 रन के अंदर गंवाने के बावजूद मैच जीतने में सफल रहा।
इसे भी पढ़ें: VIDEO: एडिलेड में भारत ने रचा इतिहास, कप्तान कोहली ने बताई बड़ी जीत
6 विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए भी यह टेस्ट खास रहा। उन्होंने मैच में कुल 11 कैच लेकर इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
7 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए इस मैच में कुल 35 कैच लिए गए जो कि विश्व रिकॉर्ड है।
8 शॉन मार्श ने 160 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो चौथी पारी में उनका पहला पचासा भी है। यह कुल मिलाकर उनका दसवां टेस्ट अर्धशतक है।
9 विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।
10 विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस टेस्ट में कुल 11 कैच लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। जबकि ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए। पिछला भारतीय रिकॉर्ड ऋद्धिमान साहा के नाम था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2018 एडिलेड टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर पहला टेस्ट India vs Australia Test Series 2018 Adelaide Test IND vs AUS india vs Australia ind vs aus live score india vs Australia 1st Test india vs Australia Test Live india vs Australia Live Score ind vs aus 1st Test day 5 ind vs aus match ind vs aus live live cricket