IND vs AUS: भारत पर मंडराया हार का खतरा, गिरे 5 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2018) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम (The Optus Stadium) में खेला जा रहा है।

India vs Australia (IND vs AUS) 2nd Test, Day 4:
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2018) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम (The Optus Stadium) में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 326 रनों पर सिमट गई।
इसके बाद पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 283 रन बनाए। इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों की बढ़त ले ली है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसके बाद भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। हनुमा विहारी 24 रन और ऋषभ पंत 9 रन क्रीज पर हैं। भारत अभी भी 175 रन पीछे है।
Lyon and Hazlewood strike in the final session of day four to put Australia in a strong position to level the series in Perth. India are 112/5 at stumps, needing 175 runs on the final day to claim victory.#AUSvIND scorecard ➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/edmRkR9Mqr
— ICC (@ICC) December 17, 2018
भारत की ओर से शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 3 और ईशांत शर्मा ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 72 रन बनाए।
India have lost Rahul and Pujara early in their chase of 287, with Starc and Hazlewood taking one wicket each.
— ICC (@ICC) December 17, 2018
They go to tea at 15/2. Can Kohli and Vijay pull them out of trouble? #AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/38Y7Hp7jWC
Australia set India 287 to win!
— ICC (@ICC) December 17, 2018
Hazlewood and Starc added 36 potentially crucial runs for the final wicket after Shami claimed a six-for.
How will India fare in the chase? #AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/1bDzLeoZSs
Two in two for Shami!
— ICC (@ICC) December 17, 2018
In the first over after lunch, the paceman has sent back Paine and Finch in consecutive balls.
India renew their hopes.#AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/p1ykBeLlk1
Khawaja notches up a half-century, off 156 balls, and Australia extend their lead to 200.
— ICC (@ICC) December 17, 2018
It's been slow but steady progress for the home side on the fourth morning.#AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/a9fiWBZeen
भारत की पहली पारी 283 पर सिमटी, विराट का शतक
भारत कप्तान विराट कोहली के 25वें टेस्ट शतक के बावजूद निचले क्रम के एक बार फिर ध्वस्त होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को चाय से पहले 283 रन पर सिमट गया।
नाथन लियोन (67 रन पर पांच विकेट) ने टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त बनाने में सफल रही।
लंच के बाद भारतीय पारी को सिमटने में अधिक देर नहीं लगी। टीम ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 32 रन जोड़कर गंवाए। कोहली छठे विकेट के तौर पर 251 रन पर पवेलियन लौटे जिसके अगले ओवर में मोहम्मद शमी (00) भी लियोन की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर पेन को कैच दे बैठे।
लंच के बाद दूसरे ही ओवर में इशांत (01) ने लियोन को वापस कैच थमाया। ऋषभ पंत (36) ने तेजी से रन बटोरते हुए उमेश यादव (नाबाद 04) के साथ नौवें विकेट के लिए 25 रन जुटाए। पंत लियोन का चौथा शिकार बने। इस आफ स्पिनर ने जसप्रीत बुमराह (04) को स्लिप में कैच कराके भारतीय पारी का अंत किया।
इससे पहले भारतीय कप्तान ने 257 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली जो 1992 में सचिन तेंदुलकर (वाका मैदान पर 114 रन) के बाद पर्थ में किसी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके अलावा मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो जबकि पैट कमिंस ने एक विकेट लिया।
टीम इस प्रकार हैं
भारत: केएल राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट पर्थ टेस्ट लाइव स्कोर दूसरा टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया india vs Australia IND vs AUS ind vs aus live score perth test india vs Australia 2nd Test india vs Australia Test Live india vs Australia Live Score ind vs aus 2nd Test day 4 ind vs aus match ind vs aus live live cricket score live match score ind aus live score day