IND vs AUS 4th Test: चेतेश्वर पुजारा भले ही दोहरे शतक से चूक गए लेकिन रिकॉर्ड का लगा गए अंबार
भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शुक्रवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन नाथन लियोन की गेंद पर 193 रन पर आउट होने के बाद सिर्फ 7 रन से अपने चौथे दोहरे शतक से चूक गए। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

IND vs AUS 4th Test Cheteshwar Pujara:
भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शुक्रवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन नाथन लियोन की गेंद पर 193 रन पर आउट होने के बाद सिर्फ 7 रन से अपने चौथे दोहरे शतक से चूक गए। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। पुजारा ने इस पारी के दौरान 373 गेंदों का सामना किया जिसमें 22 चौके शामिल थे।
Pujara misses out on a double-century! He survived a dropped catch on 192, but then scooped one back to Lyon to fall on 193.
— ICC (@ICC) January 4, 2019
India are 418/6.#AUSvIND LIVE ➡️ https://t.co/c2fCH8CBUE pic.twitter.com/0hmivXhmFI
इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में 500 रन पूरे किए और 2018 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, कप्तान विराट कोहली 282 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। चेतेश्वर पुजारा ने इस टेस्ट श्रृंखला में अब तक 1868 मिनट बल्लेबाजी की है जो किसी टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय द्वारा तीसरा है।
चेतेश्वर पुजारा द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट में 190 रन पर आउट होने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज हैं।
कुंदरन (192)
मोहम्मद अजहरुद्दीन (199, 192)
राहुल द्रविड़ (190, 191)
सचिन तेंदुलकर (193, 194 *)
वीरेन्द्र सहवाग (195)
केएल राहुल (199)
शिखर धवन (190)
चेतेश्वर पुजारा (193)
चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार टेस्ट पारी में 500 से अधिक मिनट बल्लेबाजी करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं।
सुनील गावस्कर (551, 513)
सचिन तेंदुलकर (613, 547)
एलेस्टेयर कुक (634, 625)
चेतेश्वर पुजारा (672, 502*)
एक टेस्ट सीरीज में (अधिकतम 4 टेस्ट) अधिकांश गेंदों का सामना
1336 राहुल द्रविड़ बनाम इंग्लैंड, 2002
1285 एलेस्टेयर कुक बनाम भारत, 2012-13
1245* चेतेश्वर पुजारा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018-19
1237 सुटक्लिफ बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1928-29
ऑस्ट्रेलिया में एशियाई बल्लेबाजों द्वारा उच्चतम स्कोर:
241* सचिन तेंदुलकर, एससीजी, 2004
233 राहुल द्रविड़, एडिलेड, 2003
206 रवि शास्त्री, एससीजी, 1992
205* अजहर अली, एमसीजी, 2016
195 वीरेन्द्र सहवाग, एमसीजी, 2003
193 चेतेश्वर पुजारा, एससीजी, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट चेतेश्वर पुजारा पुजारा दोहरे शतक से चूके चौथा टेस्ट Cheteshwar Pujara Pujara IND vs AUS Live Score IND vs AUS Pujara missing out double century Cheteshwar Pujara 193 run Cheteshwar Pujara century Cheteshwar Pujara Records Live Score Sydney Test 4th Test MCG IND vs AUS 4th Test India vs Australia Sydney Test Live Sc