दूसरे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, पृथ्वी शॉ समेत ये दो दिग्गज टीम से बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 14 दिसंबर (शुक्रवार) को पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 13 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है।

India vs Australia (IND vs AUS) Second Test
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 14 दिसंबर (शुक्रवार) को पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 13 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है।
रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और पृथ्वी शॉ चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पृथ्वी शॉ, जो टखने की चोट के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी फिटनेस पाने की उम्मीद के साथ इस मैच में भी नहीं खिलाया गया है।
इसे भी पढ़ें: CSKA मॉस्को ने रियल मैड्रिड को और यंग बॉयज ने रोनाल्डो की टीम जुवेंटस को हराया
India name 13-man squad for second Test - Rohit, Ashwin ruled out through injury! 🤕
— ICC (@ICC) December 13, 2018
Kohli (c), Vijay, Rahul, Pujara, Rahane, Vihari, Pant (wk), Jadeja, Ishant Sharma, Shami, Bumrah, Bhuvneshwar, Umesh Yadav.
Which two players will miss out on the final XI? #AUSvIND pic.twitter.com/7x7SyTq6A8
जबकि एडीलेड टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा को पीठ में दर्द की समस्या हुई थी। पिछले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन पेट दर्द के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।
बता दें कि एडीलेड में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। यह पहली बार था जब भारत ने 70 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला का पहला टेस्ट जीता था। चार मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया 1-0 से आगे है।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 13 सदस्यीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App