क्रिकेट में इस दिन से लागू होंगे नए नियम, ऐसे खिलाड़ियों की अब खैर नहीं
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए लागू नहीं होंगे ये नियम।

क्रिकेट में भी अनुचित व्यवहार करने वाले खिलाड़ियों को मैदान से बाहर किया जा सकेगा। ये नया नियम 28 सितंबर या इसके बाद से शुरू हो रही सभी सीरीज में लागू किया जाएगा।
इन बदलावों में अंपायर के पास उत्पाती खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेजने, बल्ले का आकार तय करने, रनआउट से जुड़े कई नियम शामिल है।
हालांकि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही श्रृंखला पुराने नियमों के अनुसार ही खेली जाएगी। इन नए नियमों में बल्ले के किनारों का आकार और उसकी मोटाई अब सीमित हो जाएगी।
इसे भी पढ़े: VIDEO: क्रिकेट मैदान पर अब तक की सबसे बड़ी लड़ाइयां
अंपायरों को नया ‘बैट गॉज’ दिया जाएगा जिससे वे खिलाड़ियों के बल्ले की जांच सकते हैं। गलत व्यवहार पर अब खिलाड़ी को मैच के बीच में से मैदान से बाहर भेजा जा सकेगा। बता दें कि फुटबॉल में अनुचित व्यवहार करने वाले खिलाड़ियों को मैदान से बाहर किया जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App