हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप: भारत ने कनाडा को 4-0 से हराया
दूसरे हाफ में भारत ने 3 गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया।

X
haribhoomi.comCreated On: 9 Dec 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत और कनाडा के बीच मुकाबला खेला गया। भारत ने अपने पहले मैच में कनाडा को 4-0 से हराकर विजयी शुरुआत की। 15 साल से खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने की उम्मीद से खेल रही भारतीय टीम ने शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी, हालांकि पहला गोल फर्स्ट हाफ खत्म होने से ठीक पहले हुआ। दूसरे हाफ में भारत ने 3 गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया।
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हाफ में एकमात्र गोल मनदीप सिंह ने किया। 35वें मिनट में हुए इस गोल ने भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी। ब्रेक के बाद गेम शुरू हुआ तो भारतीय खिलाड़ी दोगुने जोश में दिखे। पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए 46वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। 60वें मिनट में वरुण कुमार और 66वें मिनट में अजित पांडेय के गोल ने भारत की जीत पक्की कर दी।
इससे पहले छह बार की चैंपियन जर्मनी ने आज यहां 11वें जूनियर हॉकी विश्व कप के शुरुआती दिन पूल सी में स्पेन पर 2 . 1 से करीबी जीत दर्ज की। जर्मनी ने मैच के 25वें मिनट में एंटन बोकेल के मैदानी गोल से शुरुआत की और हाफ टाइम तक 1 . 0 की बढ़त कायम रखी। लेकिन ब्रेक के बाद स्पेन ने वापसी करते हुए मैनुअल बोर्डास फाब्रेगास की बदौलत 48वें मिनट में 1 . 1 से बराबरी हासिल की।
जर्मनी ने हालांकि 63वें मिनट में टिम हर्जब्रुक के विजेता गोल से जीत दर्ज की जिन्होंने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। जर्मनी को इस जीत से तीन अंक मिले। इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में न्यू जीलैंड ने पूल सी में जापान को 1 . 0 से शिकस्त दी। उसके लिये सैम लेन ने 41वें मिनट में मैदानी गोल किया। कल पूल के अगले मैच में जर्मनी का सामना न्यू जीलैंड से होगा।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story