बेटे को क्रिकेट टीम में मिली जगह, अजहरुद्दीन अब बिना फीस के करेंगे ये काम
पूर्व महान भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्मद असदुद्दीन को गोवा रणजी टीम में चुना गया है।

पूर्व महान भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के बेटे मोहम्मद असदुद्दीन को गोवा रणजी टीम में चुना गया है। हालांकि अज़हरुद्दीन के बेटे के चयन पर विवाद भी हो रहा है क्योकि असदुद्दीन ने एक भी रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला है और उसे सीधे टीम में ले लिया गया है।
गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के पूर्व कप्तान अज़हरुद्दीन गोवा रणजी टीम में अपने बेटे असदुद्दीन को शामिल करने के बाद बिना फीस के विशेषज्ञ सलाहकार की भूमिका निभाएंगे।
इसे भी पढ़ें: सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 महिला खिलाड़ियों में पीवी सिंधु, जानें कमाई
28 वर्षीय बाएं हाथ का बल्लेबाज असदुद्दीन ने आखिरी बार एक राज्य टीम के लिए खेला था जब वह मोइन-उद-डॉउला गोल्ड कप में हैदराबाद कोल्ट्स इलेवन का हिस्सा थे। 2014 में वह उत्तर प्रदेश चले गए लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन मौका नहीं दिया गया था।
टीम में चयन होने के बाद असदुद्दीन ने कहा कि उनके पिता उनका चयन होने पर काफी उत्साहित हैं। मेरे पिता मेरे लिए वास्तव में खुश हैं। यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा- मैं आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App