Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Virat Kohli और Anushka Sharma आए लाइव, कोहली ने बताई अपने स्ट्रगल के दिनों की बात

Virat Kohli And Anushka Sharma: विराट कोहली ने कहा कि जीवन में शांत रहना और धैर्य बांधे रखना मैंने अनुष्का से सीखा है। अनुष्का शर्मा और मै एक विज्ञापन के दौरान (Virat Kohli And Anushka Sharma First Meeting) मिले थे, और उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है।

पाताल लोक विवाद पर आया Virat Kohli का रिएक्शन ! कहा - अनुष्का निडर है
X
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी की आज पूरी दुनिया कायल है। शायद ही कभी ऐसा हुआ हो जब विराट कोहली को उनकी खराब फॉर्म के कारण बाहर बैठना पड़ा हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा (Virat Kohli And Anushka sharma Live) के साथ लाइव वीडियो में बताया कि एक बार उन्हें स्टेट टीम में जगह नहीं मिली थी, जबकि वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।

विराट कोहली ने इस पर बताया कि कैसे इस बात से नाराज होकर वो पूरी रात रोते रहे थे। विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा कल उनकेडेमी के साथ छात्रों को मोटीवेट (Students Motivational Speech) करने के लिए लाइव जुड़े थे। विराट कोहली ने इस लाइव सेशन कई महत्वपूर्ण बाते रखी, जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में लागू होती है।

अहंकार और धैर्य पर बोले विराट कोहली

विराट कोहली ने इस सेशन में बताया कि जब आप जीवन में सफल होते हो, तो आपको अपने घमंड (Attitude In Life) पर काबू पाना होता है। इसके उलट जब आप विफल होते हैं तो उस स्थिति में आपको धैर्य (Patience Importance In Life) बांधे रखने की जरुरत होती है। आप अच्छा कर रहे हैं तो उसी तरह लड़ते रहिए और एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।

Also Read- 8 साल की उम्र में Sachin Tendulkar से मिले थे पृथ्वी शॉ, सचिन ने दी थी ये खास टिप्स

विराट कोहली ने कहा कि जीवन में शांत रहना और धैर्य बांधे रखना मैंने अनुष्का से सीखा है। अनुष्का शर्मा और मै एक विज्ञापन के दौरान (Virat Kohli And Anushka Sharma First Meeting) मिले थे, और उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है।

विराट कोहली ने इसको लेकर छात्रों से कहा कि आप भी अपने जीवन में इसे लागू करें। कप्तान विराट कोहली ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहे योद्धाओं (डॉक्टर्स/पुलिस/मेडिकल स्टाफ/सफाई कर्मचारी आदि) के प्रति भी आभार प्रकट किया।


और पढ़ें
Next Story