World Cup 2011 में ऐसी थी भारत की प्लेइंग इलेवन, ये खिलाड़ी आज भी है टीम का हिस्सा
एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) को साल 2011 वर्ल्ड कप (World Cup) में हराया था। उस दौरान भारतीय टीम (Indian team) में ऐसे 11 खिलाड़ी शामिल थे जिनमे से आज सिर्फ एक ही भारतीय टीम का हिस्सा रह गया है।

खेल। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) को साल 2011 वर्ल्ड कप (World Cup) में हराया था। उस दौरान भारतीय टीम (Indian team) में ऐसे 11 खिलाड़ी शामिल थे जिनमे से आज सिर्फ एक ही भारतीय टीम का हिस्सा रह गया है। इस खिलाड़ी ने कई सालों तक भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी संभाली है। इस खिलाड़ी की फिटनेस और खेल प्रदर्शन को देखकर आज भी ऐसा लगता है की ये लंबे समय तक भारत के लिए खेलने वाला है। ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ही हैं।
वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच खेले थे कोहली
बता दें कि, रन मशीन कोहली साल 2011 में हुए विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। वीरेंद्र सहवाग समेत सचिन तेंदुलकर के आउट हो जाने के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने उस खिताबी मुकाबले में गौतम गंभीर के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की थी। विराट कोहली ने इस खिताबी मुकाबले में 49 गेंदों की मदद से 35 रन जड़े थे।
ये थी 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: वीरेन्द्र सहवाग, सचिन रमेश तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, एमएस धोनी, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनाफ पटेल, श्रीसंत।
- World Cup 2011 world cup 2011 final world cup 2011 points table playing XI of the 2011 World Cup final IND vs SL ms dhoni virat kohli Virender Sehwag Sachin Ramesh Tendulkar Virat Kohli Yuvraj Singh Gautam Gambhir MS Dhoni Suresh Raina Harbhajan Singh Zaheer Khan Munaf Patel Shanthakumaran Sreesanth Cricket News Sports hindi news