ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की आईपीएल में एंट्री, टूर्नामेंट शुरू होने से 3 दिन पहले वीडियो शेयर करके किया ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आईपीएल नीलामी में अपना नाम नहीं रखा था। इसके पीछे वजह ये थी कि उन्हें आईपीएल 2022 में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। ऐसे में उन्होंने आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था, लेकिन अब जब आईपीएल 2023 शुरू होने में 3 दिन बचे हैं तो उन्होंने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है।
स्टीव स्मिथ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। हालांकि, यहां एक वर्ग यह कह रहा है कि स्मिथ शायद इस बार बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि कमेंटेटर के तौर पर अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे। स्मिथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा है कि नमस्ते इंडिया, मेरे पास आपके लिए एक खुशखबरी है और वह यह है कि मैं आईपीएल 2023 में आ रहा हूं। जी हां, यह बिल्कुल सही है। मैं भारत में एक अद्भुत और गतिशील टीम में शामिल हो रहा हूं।
— Steve Smith (@stevesmith49) March 27, 2023
किसी टीम के लिए खेलेंगे स्टीव स्मिथ
जाहिर तौर पर स्मिथ आईपीएल में वापसी कर रहे हैं, लेकिन उनके वीडियो में यह साफ नहीं दिख रहा है कि वह किसी टीम से जुड़ रहे हैं या कमेंटेटर के तौर पर आईपीएल से जुड़ रहे हैं। ऐसे में ये जानने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा। स्मिथ के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.51 की शानदार औसत से 2485 रन बनाए हैं।
स्मिथ ने भारत दौरे पर काफी अच्छी कप्तानी करी
पिछले कुछ महीने स्मिथ के लिए काफी अच्छे रहे हैं। टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली और पिछले दो टेस्ट में अपनी टीम को एक भी मैच हारने नहीं दिया, जबकि वनडे सीरीज में स्मिथ की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की भारत में सीरीज जीतने के बाद कई दिग्गजों का मानना है कि स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाना चाहिए।