Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

R Ashwin ने मांकडिंग से पहले बल्लेबाज को दी वार्निंग, रिकी पोंटिंग ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

R Ashwin Mankading Ipl 2020 : रविचंद्रन आश्विन ने एरोन फिंच को मांकडिंग को लेकर वार्निंग दी, जिसके बाद टीम के साथ बैठे हेड कोच भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए (नीचे फोटो में) । इससे पहले पिछले आईपीएल सीजन में आर आश्विन ने जोस बटलर को बगैर वार्निंग दिए ही आउट कर दिया था

R Ashwin ने मांकडिंग से पहले बल्लेबाज को दी वार्निंग, रिकी पोंटिंग ने ऐसे दी प्रतिक्रिया
X

आईपीएल 2020 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स टीम ने विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 59 रनों से हराया, इसमें टीम के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार खेल खेला। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कागिसो रबाडा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन आश्विन ने कमाल गेंदबाजी की, और आरसीबी की बल्लेबाजी को ध्वस्त किया।

मैच के दौरान मांकडिंग का मौका आया, और वो भी तब जब रविचंद्रन आश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। रविचंद्रन आश्विन गेंदबाजी करते हुए रुके, और उस दौरान दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज एरोन फिंच क्रीज से बहुत आगे आ गए।

रविचंद्रन आश्विन ने एरोन फिंच को मांकडिंग को लेकर वार्निंग दी, जिसके बाद टीम के साथ बैठे हेड कोच भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए (नीचे फोटो में) । इससे पहले पिछले आईपीएल सीजन में आर आश्विन ने जोस बटलर को बगैर वार्निंग दिए ही आउट कर दिया था, जिसके बाद इसको लेकर एक्सपर्ट्स के बीच भी 2 मत थे।







और पढ़ें
Next Story