Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

लेफ्टिनेंट कर्नल MS धोनी ने अपने बटालियन के साथ किया कुछ ऐसा, VIDEO हुआ वायरल

पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) इस समय कश्‍मीर में भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। 106 टैरिटोरियल आर्मी बटालियन (106 Territorial Army Battalion) में 15 दिनों के लिए सेवा देने की खातिर धोनी ने इस समय क्रिकेट से दो महीनें के लिए ब्रेक ले रखा है।

लेफ्टिनेंट कर्नल MS धोनी ने अपने बटालियन के साथ किया कुछ ऐसा, VIDEO हुआ वायरल
X

पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) इस समय कश्‍मीर में भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। 106 टैरिटोरियल आर्मी बटालियन (106 Territorial Army Battalion) में 15 दिनों के लिए सेवा देने की खातिर धोनी ने इस समय क्रिकेट से दो महीनें के लिए ब्रेक ले रखा है। बता दें कि धोनी को 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant Colonel Honorary) की मानद रैंक मिली थी।



धोनी ने 31 जुलाई को अपनी सेना की ड्यूटी शुरू कर दी है और हाल ही में जम्मू एंड कश्मीर में अपने साथियों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर धोनी का अपने आर्मी बटालियन के साथियों के साथ वॉलीबॉल खेलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

धोनी देश के एकमात्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में लगे विक्टर फोर्स के साथ 15 दिनों की ट्रेनिंग कर रहे हैं। धोनी इस दौरान गश्त, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी पर रहेंगे। बता दें कि इस समय टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां भारतीय टीम तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। शनिवार को खेले गए पहले टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था। धोनी की गैरमौजूदगी में इस समय टीम इंडिया में विकेटकीपिंग की कमान युवा ऋषभ पंत संभाल रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story