KKR vs GT: सुनील नारायण का विकेट गिरते ही हार्दिक पांड्या की पत्नी करने लगी डांस, वायरल हुआ-Video

खेल। केकेआर और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के बीच आईपीएल 2022 का 35 वां मुकाबला 23 अप्रैल को खेला गया। यह मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में हुआ था। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अंत के कुछ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 रनों से जीत दर्ज की। इस दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ मिलकर घातक बल्लेबाज सुनील नारायण आउट किया। इस विकेट के बाद स्टैंड में बैठी कप्तान हार्दिक पांड्या की पत्नी मैदान में ही सबके सामने डांस करने लगी। अब उनकी पत्नी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे काफी देखना भी पसंद कर रहे हैं।
— Peep (@Peep_at_me) April 23, 2022
लय में नजर आ रही है गुजरात टाइटंस
बता दें कि, गुजरात टाइटंस अपने पहले ही आईपीएल सीजन में बड़ी शानदार लय में नजर आ रही है। टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमे गुजरात को 6 में जीत जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ टीम अंक तालिका में भी 12 अंकों के साथ सबसे ऊपर मौजूद है। गुजरात टाइटंस को अब अपना अलग मुकाबला 27 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।