IND vs SA: Omicron के खतरे के बावजूद Team India जाएगी साउथ अफ्रीका, 16 दिसंबर को होगी रवाना

IND vs SA: Omicron के खतरे के बावजूद Team India जाएगी साउथ अफ्रीका, 16 दिसंबर को होगी रवाना
X
ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के चलते भी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए जा सकती है।

खेल। ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के चलते भी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए जा सकती है। मुंबई में सभी खिलाड़ी इकट्ठा होने के बाद खिलाड़ियों को बायो-बबल में ले जाया जाएगा और उसके बाद चार्टर प्लेन के जरिए साउथ अफ्रीका रवाना होंगे।

बायो बबल में रहेगी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद टीम इंडिया (Team india) अभी ब्रेक पर हैं। हालांकि उन्हें साउथ अफ्रीका (South Africa) टूर के लिए बायो-बबल में आना जरूरी है ताकि कोरोना जैसी महामारी से टीम के सभी खिलाड़ियों को बचाव हो सके। साउथ अफ्रीका पहुंचने पर भी टीम टेस्ट सीरीज तक बायो-बबल में ही रहने वाली है। जबकि वनडे सीरीज के खिलाड़ियों को 8 दिन ज्यादा बायो-बबल में रहकर गुजारने पड़ेंगे।

दक्षिण अफ्रीका दौरे भारतीय टीम टेस्ट टीम का ऐलान

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है टीम में 18 नामों को शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के बाद नया उप कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है।

इन खिलाड़ियों को मिली टेस्ट टीम में जगह

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, समेत मोहम्मद सिराज।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story