मुंबई से निकाले जाने के बाद इस टीम के लिए खेलना चाहते थे हार्दिक, गुजरात नहीं इस फ्रेंचाइजी का लिया नाम

Hardik Pandya: आईपीएल 2022 से पहले इस लीग में आठ टीमों की लीग हुआ करती थी, लेकिन पिछले सीजन में इस लीग में दो टीमों की एंट्री हुई थी। पिछले साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आई थीं और इन दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लखनऊ प्लेऑफ में पहुंचा तो गुजरात ने खिताब अपने नाम किया। हार्दिक पांड्या गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं और केएल राहुल लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं। इस क्रम में अब पांड्या ने एक बड़ा खुलासा किया है कि उन्हें जीटी की कप्तानी से पहले लखनऊ से खेलने का ऑफर मिला था।
इस खास वजह से जुड़ना चाहते थे लखनऊ के साथ
हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस पॉडकास्ट में कहा कि आईपीएल 2022 से पहले काफी समय तक मैं चोट के कारण क्रिकेट से दूर था। जिंदगी के इस पड़ाव पर मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं अपने लिए क्या फैसला लूं क्योंकि मैं कुछ नहीं करना चाहता था। मेरे पास कई आईपीएल फ्रेंचाइजी से ऑफर आए थे, लेकिन मैं फैसला नहीं कर पा रहा था। मेरे पास एक टीम से प्रस्ताव था, जो लीग के लिए नई थी और उसका कप्तान मेरा दोस्त था। शायद मैं उस टीम में जाने के लिए सहमत था, क्योंकि मुझे उन लोगों के साथ काम करना पसंद है, जिन्हें मैं जानता हूं और जो मुझे अच्छी तरह जानते हैं।
आपको बता दें कि यहां हार्दिक पांड्या लखनऊ सुपरजाइंट्स और केएल राहुल के बारे में बात कर रहे थे। आईपीएल 2022 में गुजरात के साथ दूसरी नई टीम लखनऊ थी और लखनऊ के कप्तान बनाए गए केएल राहुल से पांड्या की दोस्ती जग जाहिर है। यही वजह थी कि हार्दिक की दिलचस्पी लखनऊ की टीम में थी।
आशीष नेहरा के फोन के बाद बदला फैसला
हार्दिक ने पॉडकास्ट में आगे बताया कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स को लेकर किसी फैसले पर पहुंचने ही वाले थे कि तभी आशु पा का फोन उनके पास आया। बता दें कि यहां हार्दिक आशीष नेहरा की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि नई टीम जुड़ने वाली है, मैं उसमें कोच बनूंगा। आप उससे जुड़िए अभी कुछ फाइनल नहीं है, लेकिन बहुत जल्द तस्वीर साफ हो जाएगी। यह आपके लिए अच्छा मौका है। मैंने फोन रखने से पहले कहा सोचने के लिए थोड़ा वक्त दीजिए। फोन कटने के बाद आशु पा का मैसेज आया। आप टीम के कप्तान होंगे। इस संदेश ने मेरी सारी चिंताओं को दूर कर दिया और मैं अब गुजरात टाइटन्स में शामिल होने और नई जिम्मेदारियां लेने के लिए तैयार था।