Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कारगिल विजय दिवस पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सैनिकों के बलिदान को लेकर कही ये बात

Kargil Vijay Diwas : कारगिल की इस लड़ाई में भारत के करीब 550 सैनिक शहीद भी हुए थे, जो हमारे लिए प्रेरणा की तरह है कि देश से सर्वोच्च भारतीयों के लिए कुछ नहीं है। भारतीय सैनिकों की इस विजयी गाथा को याद करते हुए सभी लोग उनको याद कर रहे हैं, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने कारगिल युद्ध (kargil war) को याद करते हुए सैनिकों को नमन किया।

कारगिल विजय दिवस पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सैनिकों के बलिदान को लेकर कही ये बात
X

26 जुलाई 1999 को भारतीय सैनिकों (indian army) ने पाकिस्तान को परास्त कर ऑपरेशन विजय (operation vijay 1999) को सफलतापूर्वक समाप्त किया था, और तभी से प्रत्येक वर्ष इस दिन कारगिल विजय दिवस (kargil vijay diwas) के रूप में मनाया जाता है।

कारगिल की इस लड़ाई में भारत के करीब 550 सैनिक शहीद भी हुए थे, जो हमारे लिए प्रेरणा की तरह है कि देश से सर्वोच्च भारतीयों के लिए कुछ नहीं है। भारतीय सैनिकों की इस विजयी गाथा को याद करते हुए सभी लोग उनको याद कर रहे हैं, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने कारगिल युद्ध (kargil war) को याद करते हुए सैनिकों को नमन किया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा - कारगिल युद्ध के दौरान हमारे डिफेन्स फाॅर्स की अनगिनत गाथा है, जो हमारे सदैव प्रेरित करती रहेगी। हम उनके बलिदान के जीवन भर ऋणी रहेंगे।

Also Read - MS Dhoni की रिटायरमेंट पर बोले गौतम गंभीर, उम्र से नहीं पड़ता फर्क


और पढ़ें
Next Story