आखिरकार वर्षों की मांग को BCCI ने किया पूरा, Differently Abled Cricket को लेकर जय शाह ने लिया अहम फैसला

खेल। आखिरकार बीसीसीआई (BCCI) ने दिव्यांग क्रिकेटर्स (Differently Abled Cricket) के लिए एक अमह फैसला लिया है। दरअसल लंबे समय से दिव्यांग क्रिकेटरों की एक कमेटी की मांग की जा रही थी जिसे अब जाके बोर्ड ने पूरा किया है। वहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस फैसले को लिया है।
इस नए गठित किए गए दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से ट्वीट करके जानकारी दी गई। बता दें कि ट्वीट में कहा गया है कि इच्छाशक्ति अगर हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता, ये जय शाह ने दिखा दिया। वर्षों से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक क्रिकेट कमेटी की मांग जो की जा रही थी वो आज पूरी हो गई है। इसी के साथ #HAPCUP की ट्रॉफी भी लॉन्च की गई।
इच्छाशक्ति अगर हो तो कोई भी काम असंभव नहीं ये श्री @JayShah जी ने दिखा दिया,सालों से दिव्यांग खिलाडीयों के लिए एक क्रिकेट कमिटी की मांग को आखिरकार पूरा किया और #HAPCUP की Trophy को भी Launch किया।देश के हजारों दिव्यांग खिलाड़ी तहे दिल से जय शाह जी और @BCCI का धन्यवाद करते हैं. pic.twitter.com/LVSIBG5DQH
— Differently Abled Cricket Council of India (@dcciofficial) December 13, 2021
वहीं हरियाणा में इसी महीने 28 दिसंबर से HAP Cup का दूसरा सीजन खेला जाना है, जो की 31 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर जय शाह ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेटरों की मांग को पूरा किया गया है साथ ही खेल को आगे बढ़ाने के लिए एक कमिटी गठित की गई है।