आखिरकार वर्षों की मांग को BCCI ने किया पूरा, Differently Abled Cricket को लेकर जय शाह ने लिया अहम फैसला

आखिरकार वर्षों की मांग को BCCI ने किया पूरा, Differently Abled Cricket को लेकर जय शाह ने लिया अहम फैसला
X
बीसीसीआई (BCCI) ने दिव्यांग क्रिकेटर्स (Differently Abled Cricket) के लिए एक अमह फैसला लिया है। दरअसल लंबे समय से दिव्यांग क्रिकेटरों की एक कमेटी की मांग की जा रही थी जिसे अब जाके बोर्ड ने पूरा किया है।

खेल। आखिरकार बीसीसीआई (BCCI) ने दिव्यांग क्रिकेटर्स (Differently Abled Cricket) के लिए एक अमह फैसला लिया है। दरअसल लंबे समय से दिव्यांग क्रिकेटरों की एक कमेटी की मांग की जा रही थी जिसे अब जाके बोर्ड ने पूरा किया है। वहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस फैसले को लिया है।

इस नए गठित किए गए दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से ट्वीट करके जानकारी दी गई। बता दें कि ट्वीट में कहा गया है कि इच्छाशक्ति अगर हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता, ये जय शाह ने दिखा दिया। वर्षों से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक क्रिकेट कमेटी की मांग जो की जा रही थी वो आज पूरी हो गई है। इसी के साथ #HAPCUP की ट्रॉफी भी लॉन्च की गई।

वहीं हरियाणा में इसी महीने 28 दिसंबर से HAP Cup का दूसरा सीजन खेला जाना है, जो की 31 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर जय शाह ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेटरों की मांग को पूरा किया गया है साथ ही खेल को आगे बढ़ाने के लिए एक कमिटी गठित की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story