60 साल बाद पुजारा खानदान में जन्मी बेटी, शादी के पांच साल बाद घर में गूंजी किलकारियां
भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के घर एक नन्ही परी आई है। चेतेश्वर पुजारा पापा बन गए हैं।

क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के घर एक नन्ही परी आई है। चेतेश्वर पुजारा पापा बन गए हैं। ख़बरों के मुताबिक, पुजारा और उनकी पत्नी पूजा डाबरी को गुरुवार (22 फरवरी 2018) को एक बिटिया हुई है। इस खबर को सुनकर पुजारा के साथ ही टीम इंडिया के दूसरे सदस्य भी बेहद खुश हैं।
अपनी बेटी की पहली तस्वीर पुजारा ने फैंस के बीच साझा करते हुए लिखा- छोटी बच्ची का स्वागत... मैं अपनी जिंदगी में एक नई भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं... हमने एक विश मांगी थी, जो अब पूरी हो गई है..."
Welcome lil one. Excited and super happy for the new roles in our lives. We made a wish and she came true! pic.twitter.com/109kIw79vW
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) February 23, 2018
इसे भी पढ़े: जब 1 गेंद में बने 286 रन, गिनते-गिनते अंपायर भी थक गए थे
पुजारा इस वक्त दिल्ली में विजय हजारे ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं। वो जल्द ही अपनी लाडली को देखने गुजरात जाने वाले हैं। चेतेश्वर पुजारा और पूजा डाबरी की ये पहली संतान है। हाल ही में पुजारा और पूजा की शादी के पांच साल पूरे हुए थे। उनकी शादी 13 फरवरी 2013 को हुई थी
बता दें कि चेतेश्वर ने पूजा की प्रेग्नेंसी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था- इस साल हम अपनी खुशी का इंतजार कर रहे हैं। जैसे मेरे लिए नया साल खुशियों भरा होने वाला है वैसे ही सबका हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App