ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान जीत की दहलीज पर, अब्बास की निगाहें इस बड़े रिकॉर्ड पर
पाकिस्तान ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी में 482 रन बनाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 202 रनों पर ही ढेर हो गई।

पाकिस्तान ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी में 482 रन बनाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 202 रनों पर ही ढेर हो गई।
इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 462 रनों का लक्ष्य मिला है। जिसके जवाब में उसने तीन विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिया है।
इसे भी पढ़ें: कोच पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली ज्वाला गुट्टा की इन HOT तस्वीरों ने मचाया था हंगामा
पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए बस सात विकेट और लेने हैं. इस मैच में बिलाल आसिफ ने पाकिस्तान के एक गेंदबाज के लिए तीसरे सबसे अच्छे आंकड़े के साथ वापसी की और 21.3 ओवरों में 36 रन देकर 6 विकेट लिए।
पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद अब्बास नौ मैचों में 49 विकेट के साथ अब यासीर शाह के साथ संयुक्त रूप से 50 टेस्ट लेने वाले पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाज बनने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। और उनकी निगाहें इस रिकॉर्ड पर होगी।
प्लेइंग XI इस प्रकार है
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबसचैने, टिम पेन (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, पीटर सिडल, जॉन हॉलैंड
पाकिस्तान: मोहम्मद हफीज, इमाम-उल-हक, अजहर अली, असद शफीक, हरिस सोहेल, बाबर आज़म, सरफराज अहमद, यासीर शाह, बिलाल असिफ, वहाब रियाज, मोहम्मद अब्बास
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App