दोहरे खिताब के बीच विजेंद्र को बधाईयों का लगा तांता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से लेकर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दोहरे डब्लूबीओ एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट और डब्लूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब जीतने के लिए भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह को बधाई दी है।
ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता 31 साल के विजेंदर ने शनिवार को रात दोहरे खिताबी मुकाबले में चीन के जुल्फिकार मैमतअली को हराया। विजेंदर ने 10 राउंड के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में 96-93, 95-94, 95-94 की जीत के साथ पेशेवर मुक्केबाजी में अपना अजेय अभियान जारी रखा।
ये भी पढ़ें - विजेंदर की लगातार 9वीं जीत, बने WBO मिडिलवेट चैंपियन
वीरेन्द्र सहवाग
‘कड़ा मुकाबला रहा, लेकिन @बाक्सरविजेंदर को बधाई। आपका मुकाबले देखते हुए हक्का नूडल्स का लुत्फ उठाया और आपने चीनी मुक्केबाज को हक्का बक्का कर दिया।'
हरभजन सिंह
‘मेरे भाई @बाक्सरविजेंदर को बधाई। शाबास शेरा। #बैटलग्राउंड एशिया।'
अमिताभ बच्चन
‘विजेंदर ने चीन के विरोधी को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। कड़ा मुकाबला लेकिन हम जीते। बधाई।'
बाबा रामदेव
‘शानदार जीत के लिए @बाक्सरविजेंदर को बधाई। मुंबई में चीनी मुक्केबाज को करारी हार और डोकलाम में भी ऐसा ही होगा।'
खिताब बरकरार रखा।'
‘यह मुकाबले की शैली के अनुसार #मोहम्मद अली बनाम #टाइसन की तरह था। मेरे भाई @बाक्सरविजेंदर ने काफी अच्छा मुकाबला किया.... अपना
मोहमद कैफ
‘एक और जीत के लिए बधाई @बाक्सरविजेंदर। ऐसा लगता है आपके पेशेवर मुक्केबाजी करियर का सर्वश्रेष्ठ मुकाबना रहा। बेहतरीन।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App