घर पर ऐसे करें पेडिक्योर, दिखेगा पार्लर जैसा असर
महिलाएं अपने मेकअप, हेयर स्टाइल पर पूरा ध्यान देती हैं, जिससे लुक अच्छा नजर आए। लेकिन पैर और पैरों के नाखून की अक्सर अनदेखी कर देती हैं। इससे पैर गंदे और खुरदुरे हो जाते हैं, एड़ियां फट जाती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पैरों की प्रॉपर केयर की जाए, इसके लिए पेडिक्योर बेस्ट ऑप्शन है।

ज्यादातर महिलाएं पार्लर से ही पेडिक्योर करवाती हैं। हालांकि घर पर भी आसानी से पेडिक्योर किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए प्रॉपर टेक्नीक को फॉलो करना जरूरी है। पेडिक्योर करने की प्रॉपर टेक्नीक के बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी पूरी जानकारी दे रही हैं। महिलाएं अपने मेकअप, हेयर स्टाइल पर पूरा ध्यान देती हैं, जिससे लुक अच्छा नजर आए।
लेकिन पैर और पैरों के नाखून की अक्सर अनदेखी कर देती हैं। इससे पैर गंदे और खुरदुरे हो जाते हैं, एड़ियां फट जाती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पैरों की प्रॉपर केयर की जाए, इसके लिए पेडिक्योर बेस्ट ऑप्शन है। इसे घर पर भी किया जा सकता है।
जरूरी प्रोडक्ट्स
पेडिक्योर के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है। जैसे नेल पॉलिश रिमूवर, क्यूटिकल पुशर, फुट स्क्रब, क्यूटिकल क्रीम, टॉवल, गुनगुना पानी, नेल कटर, नेल फॉइलर, प्यूमिक स्टोन, 4-5 बूंद शैंपू और बादाम का तेल/ऑलिव ऑयल।
एक्सफोलिएशन
- सबसे पहले पैरों की नेल पॉलिश को नेल पॉलिश रिमूवर से साफ कर लें।
- एक छोटे से टब में हल्का गर्म पानी भरें, उसमें शैंपू की कुछ ड्रॉप्स डालें।
- अब अपने पैरों को 10 मिनट तक इसी पानी में डुबोए रखें।
- 10 मिनट बाद पैरों को पानी से निकालें और क्यूटिकल क्रीम को अपनी एड़ियों और पैरों के नाखून पर लगाएं।
- इसके बाद एक अच्छे फुट फॉइलर से अपने पैरों की ड्राय, डेड स्किन को घिसकर निकालें।
- पैरों के नेल्स को नेल कटर से काट कर मनचाहा शेप दें।
- इसके बाद फुट स्क्रब को पैरों के हर तरफ लगा कर हल्के हाथों से पैरों की मालिश करें।
- पैर जब साफ हो जाएं तब इन्हें साफ पानी से धो कर टॉवल से अच्छी तरह पोछ लें।
मॉयश्चराइजिंग
पैरों को अच्छी तरह पोंछने के बाद इनकी मॉयश्चराइजिंग करें। इसके लिए मॉयश्चराइजर क्रीम, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम के तेल का इस्तेमाल करें। इससे पैरों की स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।
नेल पेंट लगाएं
अच्छी तरह पैरों को मॉयश्चराइज करने के बाद पैरों के नाखून पर मन पसंद नेल पेंट अप्लाई करें। आप चाहें तो ड्रेस के साथ मैच करती हुई नेल पेंट भी अप्लाई कर सकती हैं। इस तरह पेडिक्योर कंप्लीट हो जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App