जानिए ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बीमारी की कैसे करें पहचान...
ट्यूमर से पीड़ित लोगों के खून के सीरम में एक विशेष प्रकार के प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है

X
haribhoomi.comCreated On: 30 Aug 2015 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. आजकल के समय में लोगो में ट्यूमर की समस्या आम हो गई लेकिन इसके पैदा होने का कारण अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है। हाल ही में इससे जुड़ी कुछ बाते पता चली है जो कि ब्रेन ट्यूमर से संबधित है। आइए जानते है इसके बारे में...
ये भी पढ़ें- क्या आप भी हैं एलर्जी से परेशान तो अपनाएं ये टिप्स
मस्तिष्क के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में न्यूरॉन की सहायता करने वाली ग्लियल कोशिकाओं के ट्यूमर ग्लियोब्लास्टोमस (जीबीएम) की पहचान के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान के विज्ञानियों ने एक नई पद्धति की खोज की है। इससे इस ट्यूमर की पहचान जल्दी और सस्ते में हो सकेगी।
भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरु में माइक्रो बायोलॉजी व कोशिका जीव विज्ञान विभाग के डॉक्टर कुमारवेल सोमसुंदरम की टीम की ओर से हाल में किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई कि इस प्रकार के ट्यूमर से पीड़ित लोगों के खून के सीरम में एक विशेष प्रकार के प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है जिससे उसे ट्यूमर है या नहीं, इसकी पहचान करना आसान होता है। सीरम रक्त का द्रव भाग होता है और यह खून का थक्का जमाने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- दिमागी बीमारियों के इलाज की बंधी उम्मीद
ग्लियोब्लास्टोमस ट्यूमर की पहचान के लिए अभी एमआरआइ, सीटी स्कैन जैसी तकनीकों का प्रयोग किया जाता है जो काफी महंगी हैं और इसमें काफी वक्त भी जाया होता है लेकिन नई पद्धति में खून के सामान्य विश्लेषण से ही इस ट्यूमर की पहचान की जा सकेगी। इस अध्ययन में सीरम में तीन प्रोटीन की पहचान की गई है जिनकी मात्रा इस ट्यूमर से पीड़ित मरीज के शरीर में अलग-अलग पाई जाती है।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story