Wooden Furniture: लकड़ी के फर्नीचर की रंगत हो गई है फीकी? इन 5 घरेलू ट्रिक्स से लौट आएगी नई जैसी चमक

लकड़ी के फर्नीचर को चमकाने के टिप्स।
Wooden Furniture: घर की खूबसूरती में लकड़ी के फर्नीचर की बड़ी भूमिका होती है, लेकिन समय के साथ उसकी चमक फीकी पड़ने लगती है। धूल, नमी, धूप और सही देखभाल न होने की वजह से लकड़ी बेजान सी दिखने लगती है, जिससे पूरा कमरा फीका लगने लगता है। ऐसी सूरत में हर कोई चाहता है कि कम खर्च में फर्नीचर की पुरानी रंगत दोबारा लौट आए।
अगर आप भी सोच रहे हैं कि महंगे पॉलिश या बढ़ई को बुलाए बिना फर्नीचर को नया जैसा कैसे बनाएं, तो ये खबर आपके काम की है। कुछ आसान और सस्ती घरेलू ट्रिक्स अपनाकर आप लकड़ी के फर्नीचर की खोई हुई रंगत और चमक वापस ला सकते हैं। आइए जानते हैं 5 असरदार उपाय।
फर्नीचर की रंगत लौटाने के टिप्स
सरसों का तेल और नमक का कमाल: सरसों के तेल में थोड़ा सा नमक मिलाकर मुलायम कपड़े से फर्नीचर पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे लकड़ी की ड्राईनेस दूर होती है और नेचुरल शाइन लौट आती है। सप्ताह में एक बार यह तरीका अपनाएं।
सिरका और जैतून तेल का मिश्रण: एक कटोरी में आधा सिरका और आधा जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को कपड़े की मदद से लकड़ी पर लगाएं। यह दाग-धब्बों को हटाने के साथ-साथ सतह को स्मूद और चमकदार बनाता है।
नींबू का रस और नारियल तेल: नींबू का रस हल्का क्लीनर है, जबकि नारियल तेल लकड़ी को पोषण देता है। दोनों को मिलाकर फर्नीचर साफ करें। इससे बदबू भी खत्म होती है और रंगत में निखार आता है।
चाय की पत्तियों से लौटेगा पुराना रंग: उबली हुई चाय की पत्तियों को ठंडा कर लें और उससे लकड़ी को साफ करें। खासतौर पर डार्क वुड फर्नीचर के लिए यह ट्रिक रंग को गहरा और फ्रेश लुक देती है।
वैसलीन से इंस्टेंट चमक: अगर फर्नीचर बहुत ज्यादा रूखा लग रहा है, तो थोड़ी सी वैसलीन कपड़े पर लेकर लगाएं। यह लकड़ी में नमी बनाए रखती है और तुरंत नई जैसी चमक देती है।
इन बातों का भी रखें ध्यान: लकड़ी के फर्नीचर को सीधी धूप और नमी से बचाएं। गीले कपड़े से रोज़ाना पोंछने से बचें और महीने में एक बार डीप क्लीनिंग जरूर करें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
