Alum Uses: पानी ही साफ नहीं करती फिटकरी, 5 कमाल के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

alum uses for domestic work fitkari ka istemaal kaise karen
X

फिटकरी के 5 घरेलू उपयोग।

Alum Uses: फिटकरी कई तरह से उपयोग में लाई जा सकती है। इसके घरेलू उपयोग भी कमाल के हैं। जानते हैं फिटकरी के 5 यूज़।

Alum Uses: रसोई या बाथरूम के किसी कोने में रखी फिटकरी देखने में भले मामूली लगे, लेकिन इसके घरेलू उपयोग बेहद कमाल के होते हैं। पुराने समय में दादी-नानी इसे रोज़मर्रा के कामों में इस्तेमाल करती थीं कभी पानी साफ करने के लिए, तो कभी त्वचा की समस्या दूर करने के लिए। आज भी फिटकरी उतनी ही उपयोगी है।

फिटकरी न सिर्फ सस्ती और केमिकल-फ्री होती है, बल्कि इसका इस्तेमाल हर उम्र के लोग सुरक्षित रूप से कर सकते हैं। पानी की क्वालिटी सुधरनी हो, दांतों में चमक लानी हो, स्किन टाइट करनी हो या बदबू से राहत चाहिए फिटकरी हर जगह कारगर साबित होती है।

फिटकरी इस्तेमाल के 5 तरीके

पानी को साफ और कीटाणुरहित बनाती है: फिटकरी का सबसे लोकप्रिय उपयोग पानी को शुद्ध करने में है। इसके उपयोग से पानी साफ और बैक्टीरिया-फ्री हो जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग इसे कम खर्च में नेचुरल वाटर प्यूरीफायर की तरह इस्तेमाल करते हैं। यह तरीका सुरक्षित और बेहद प्रभावी माना जाता है।

मुंहासे और स्किन टाइटनिंग के लिए फायदेमंद: फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं। चेहरे पर हल्का गीला करके लगाने से पोर्स टाइट होते हैं और स्किन फर्म दिखाई देती है। मुंहासों की सूजन कम करने और स्किन ऑयल कंट्रोल करने में भी यह काफी मददगार है। नियमित इस्तेमाल से स्किन साफ, ताज़ा और स्मूद दिखने लगती है।

पसीने की बदबू दूर करती है: अगर शरीर में पसीने की बदबू ज्यादा आती है, तो फिटकरी एक बेहतरीन नेचुरल डियोडोरेंट की तरह काम करती है। इसे पानी में घोलकर बगल या पैरों पर लगाने से गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया खत्म होते हैं। इससे बदबू लंबे समय तक कंट्रोल रहती है। यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सुरक्षित विकल्प माना जाता है।

दांतों को चमकदार और मजबूत बनाती है: फिटकरी और नमक का मिश्रण दांतों और मसूड़ों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे मसूड़ों की सूजन कम होती है, ब्लीडिंग रुकती है और दांतों पर जमी मैल साफ होती है। यह मुंह की बदबू भी कम करता है। दादी-नानी के जमाने में फिटकरी पाउडर को टूथ पाउडर की तरह इस्तेमाल किया जाता था और यह तरीका आज भी असरदार है।

छोटे कट और चोट पर रोकथाम: फिटकरी में खून रोकने वाले गुण होते हैं, इसलिए छोटे कट, खरोंच या शेविंग के बाद होने वाले ब्लीडिंग को कंट्रोल करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। शेविंग के बाद फिटकरी लगाने से जलन और इंफेक्शन का खतरा भी कम हो जाता है। यह नेचुरल एंटीसेप्टिक की तरह काम करती है, जो घाव को जल्दी सूखने और ठीक होने में मदद करती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story