जानिए कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में, जो हैं आपके लिए फायदेमंद
यह गैजेट्स बताएंगे कि आपके खाने में कितनी कैलरी है

करें नियमित योगासन, पाएं स्वस्थ-निरोग जीवन
आज के ज़माने में बाज़ार में सेहत बनाने के ऐसे गैजेट उपलब्ध हैं जो आपको किसी भी कीमत पर सेहतमंद और फिट बना कर ही छोड़ेंगे। बाजार में आपकी सेहत को मांपने के लिए कुछ ऐसे गैजेट हैं जो आपकी दिल की धड़कनों से लेकर आपकी एक मिनिट की दौड़ को भी काउंट करेगा और आपके हर कदम पर निगाह रखेगा।
आजकल आपका स्मार्टफोन आपसे ज़्यादा स्मार्ट हो गया है, आपकी फिटनेस को ट्रैक करने के साथ साथ आपकी डाइट को भी साथ साथ मैनेज करता है, लेकिन ये जितना आसान लगता है उतना है नहीं क्योंकि मोबाइल पर कई डाइट प्रोग्राम आपको अपने आप से ही मैनेज करने पड़ते हैं। यह गैजेट्स बताएंगे कि आप जिस खाने की तस्वीरें मोबाइल पर रखेंगे तो भी उसे भांप कर तुरंत खाने में इस्तेमाल होने वाली कैलोरीज़ की जानकारी दे देगा।
सीधे कैंसर को बुलावा देती है नाइट शिफ्ट, बिगड़ जाता है हार्मोंस का संतुलन
कौन से गैजेट रखेंगे आपको तंदरुस्त!
हम सब जौगिंग, दौड़ने को बहुत अच्छी कसरत मानते हैं, दौड़ लगाने और किस तरह से दौड़ना है ये सब एक स्मार्टफोन एप बताता है Firstrun लेकिन जानकार कहते हैं कि आप मोबाइल हाथ में लेकर दौड़ते हुए सहज महसूस नहीं कर पाते हो, इसीलिए आजकल बाज़ार में आपकी दौड़ को मांपने और मैंटेन करने के लिए गैजेट आ गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App