Punjabi Suit Design : ये हैं सबसे खूबसूरत पंजाबी सूट डिजाइन, महफिल में जीत लेंगी सबका दिल
Punjabi Suit Design : अगर आपको किसी खास फंक्शन में जाना है और आप किसी फैंसी और कंफर्टेबल ड्रेस की तलाश कर रही हैं, तो ऐसे में आपके लिए पंजाबी स्टाइल का सूट सलवार सबसे अच्छा ऑप्शन है। ये देखने में फैशनेबल होने के साथ आपको परफेक्ट स्टाइलिश लुक देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए खास पंजाबी सूट डिजाइन (Punjabi Suit Design ) बता रहे हैं। जिन्हें पहनकर आप अपने जलवों से महफिल लूट लेंगी।

Punjabi Suit Design : अगर आपको किसी खास फंक्शन में जाना है और आप किसी फैंसी और कंफर्टेबल ड्रेस की तलाश कर रही हैं, तो ऐसे में आपके लिए पंजाबी स्टाइल का सूट सलवार सबसे अच्छा ऑप्शन है। ये देखने में फैशनेबल होने के साथ आपको परफेक्ट स्टाइलिश लुक देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए खास पंजाबी सूट डिजाइन (Punjabi Suit Design ) बता रहे हैं। जिन्हें पहनकर आप अपने जलवों से महफिल लूट लेंगी।
लड़कियों के लिए पंजाबी सूट डिजाइन :
1.अगर आपको फैंसी और स्पार्कल वर्क पसंद है, तो ऐसे में आप सिंपल पंजाबी सूट को मिरर वर्क से आकर्षक बनवा सकती हैँ। आप सूट में अपनी पसंद के मुताबिक कुर्ती की स्लीव या नेक डिजाइन पर मिरर वर्क करवा सकती हैं या कुर्ती के बॉर्डर पर मिरर या कौढ़ी डिजाइन बनवाएं।
2. आपने आज तक पंजाबी सूट को सलवार के साथ लड़कियों को पहने देखा होगा। लेकिन अब मार्केट में धोती स्टाइल पंजाबी सूट धूम मचा रहे हैं। जो लड़कियों के बीच पॉपुलर हैं। धोती स्टाइल पंजाबी सूट पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ ही देखने में बेहद अट्रेक्टिव होते हैं। आपको बता दें कि ट्रेडिशनल पंजाबी सूट भी धोती स्टाइल में ही पहना जाता है।
3. अगर आपको किसी दोस्त की बर्थ डे पार्टी या फैमिली गेट-टू-गेदर में जाना है, तो ऐसे में आप सिंपल शार्ट कुर्ती को स्टाइलिश पटियाला सलवार और कौढ़ी या मिरर वर्क के हैवी दुपट्टे के साथ टीमअप करके एक आकर्षक लुक अपना सकती हैं।
4. आज के दौर में लड़कियां कपड़ों में फैशन और डिफरेंट डिजाइन के अलावा कंफर्ट को सबसे ज्यादा अहमियत देने लगी हैं। जिसमें पंजाबी सूट लड़कियों और महिलाओं की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। पंजाबी सूट लड़कियों को ऑफिस और खास फंक्शन्स में परफेक्ट लुक देता है। पंजाबी सूट का नया डिजाइन यानि पंजाबी सूट को पैंट करना भी लड़कियों को बेहद पसंद आ रहा है।
5.आमतौर पर लड़कियों को फैंसी या चमकीली एम्ब्रॉयडरी वाले पंजाबी सूट डिजाइन पसंद आते हैं। लेकिन अगर आप सिंपल और सोबर कपड़े पहनना पसंद करती हैं, तो भी पंजाबी सूट एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। ऐसे मेँ आप थ्रेड वर्क पंजाबी सूट यानि धागे से की गई कढ़ाई वाले सूट या प्रिटेंड पंजाबी सूट पहन सकती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App