जब लेनी हो परफेक्ट सेल्फी ड्रेसअप सेलेक्शन हो राइट
आजकल बहुत से लोग हर आम या खास मौकों पर सेल्फी क्लिक करते हैं। किसी की सेल्फी बहुत अच्छी आती है तो किसी की कुछ खास नहीं दिखती। लेकिन सेल्फी लेने से पहले अपने ड्रेसअप पर ध्यान दिया जाए तो ये बिल्कुल परफेक्ट आएगी।

कोरोना टाइम से पहले किसी पार्टी, फंक्शन में लड़कियां खूब तैयार होकर जाती थीं। ड्रेसअप से ज्यादा मेकअप पर ध्यान देती थीं, जिससे उनकी फोटोज, सेल्फीज अच्छी आए। लेकिन अब कहीं भी जाते वक्त सभी को मास्क पहनना पड़ता है। ऐसे में परफेक्ट सेल्फी क्लिक करने के लिए ड्रेसअप पर ध्यान देना जरूरी है। इन दिनों भी कुछ खास ड्रेसअप कैरी करके आप मास्क के साथ भी शानदार सेल्फीज क्लिक कर सकती हैं, इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर सकती हैं।
लेदर जैकेट्स
लेदर जैकेट्स पहले लड़कों का एवरग्रीन स्टाइल स्टेटमेंट होती थीं, लेकिन अब लड़कियों में भी लेदर जैकेट्स के लिए जबरदस्त क्रेज है। लेदर जैकेट्स फैशन के मामले में कभी भी पुरानी नहीं होतीं। लेकिन आपको रफ, टफ लुक चाहिए तो लेदर से भी बेहतर डेनिम का ऑप्शन है। जहां तक डेनिम में लड़कियों के लिए पसंदीदा शेड्स की बात करें तो चेरी, ब्राउन, पिंक ऐसे कलर हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको लंबे समय के लिए यादों के खजाने में सेल्फी को सजाना हो तो लेदर जैकेट्स कैरी करना ही सही फैसला होगा।
स्वेट शर्ट्स
अभी भी मौसम सर्द बना हुआ है। ऐसे में आप अपनी वार्डरोब में स्वेट शर्ट्स को जरूर जगह दें। इन दिनों बाजार में स्वेट शर्ट्स के कई ऑप्शन मौजूद हैं। स्वेट शर्ट्स में डिजिटल प्रिंट्स और पैटर्न, खासतौर पर ध्यान खींच रहे हैं। इसमें स्पोर्टी लुक सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। जाहिर है कि स्वेट शर्ट्स में आपकी स्टाइलिश सेल्फी सबका ध्यान खीचेंगी।
फिटेड कार्डिगन
इस सीजन में फिटेड कार्डिगन भी ट्रेंड में हैं। इसे हमेशा से वर्सटाइल माना जाता है। यह आपको नया लुक देता है। इसमें लाइट कलर को ही आप इंपॉर्टेंस दें। इसमें भी आपकी सेल्फीज बहुत अच्छी आएंगी।
स्टोल
स्टोल अटायर का कोई तय स्टाइल या तय लुक नहीं होता। यह पहनने वाले पर डिपेंड करता है कि वह इसे कितना स्टाइलिश लुक दे सकता है। यह एक इंडो-वेस्टर्न अटायर है। इसे आप सलवार-कुर्ती के अलावा शर्ट-जींस जैसे ड्रेसअप के साथ भी पहन सकती हैं। यहां तक कि इसे साड़ी के साथ भी स्टाइलिश तरीके से पहना जा सकता है। स्टाइलिश स्टोल में ली गईं आपकी सेल्फी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में खूब पसंद की जाएंगी।
ब्राइट-कलर्स आजमाएं
इस मौसम में ब्राइट कलर्स ज्यादा अच्छे लगते हैं। आप इन कलर्स के वेस्टर्न, इंडियन दोनों तरह के आउटफिट्स ले सकती हैं। इन दिनों कोट, जैकेट भी ब्राइट कलर में पसंद किए जा रहे हैं। आप कम उम्र की हैं तो फॉरेस्ट ग्रीन, मिड नाइट ब्लू, ब्लैक, गोल्डन, ब्लड रेड जैसे कलर्स भी खूब फबेंगे। इन कलर्स की ड्रेसेस में ली गईं आपकी सेल्फी बहुत अच्छी आएगी।