Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बोटैनिकल फ्लोरल आउट फिट्स से गर्ल्स दिख रही हैं कूल

फ्लोरल मिक्स डिजाइंस में बोटैनिकल प्रिंट तैयार किए है।

बोटैनिकल फ्लोरल आउट फिट्स से गर्ल्स दिख रही हैं कूल
X

मौसम जितना हॉट है, फैशन उतना कूल होता जा रहा है। गर्मी में हरियाली भले कम दिखायी दे रही है। लेकिन कपड़ों पर फुलवारी खिली हुई है। इस साल के नए ट्रेंड में बोटैनिकल फ्लोरल फैशन फेमस हो रहा है। बोटैनिकल फैशन जहां टेक्सटाइल तो चेंज हुआ ही है, साथ में कपड़ों के प्रिंट भी सबजेक्टिव हो गए हैं।

बोटैनिकल मतलब बोटैनी में जुड़े डायग्राम फैशन के तौर पर कपड़ों पर उतारे जा रहे हैं। इन दिनों गर्ल्स और वुमंस साड़ी, सूट्स, टॉप और गाउन पर बॉटनिकल प्रिंट रेडी को ज्यादा पसंद कर रही है।
फ्लोरल मिक्स डिजाइंस में बोटैनिकल प्रिंट तैयार किए है। जिसमें मौसम के बदलाव को फाइन आर्ट की तरह कपड़ों पर प्रिंट किया जा रहा है। मैक्सी, गाउन और फ्रॉक में यह प्रिंट पॉपुलर हो रहे है।

ऐसे हैं बोटैनिकल प्रिंट

बोटैनिकल प्रिंट यानी बॉटनी के सबजेक्ट में शामिल नेचर से जुड़ी हुई चीजों से है। जैसे तरह-तरह की पत्तियां पेड़ों की शाखाएं, पतझड़ और बसंत का मौसम, रंग बदलते हुए फूल आदि। इस तरह के प्रिंट में नेचर का बदलाव साफ दिखाई देता है।

Image result

फैशन डिजाइन मयूरी सेन बताती है कि डॉर्क ऑरेंज किसी व्हाइट बेस कपड़े पर प्रिंट हो तो यह पतझड़ के बाद आए नए कपड़ों पर नए कोपल फूटने का संकेत देते हैं। ब्लैक बेस पर व्हाइट झाड़ियों पर फूलों की बेल पतझड़ सी दिखाई देती है। बोटैनिकल प्रिंट में तरह-तरह की लीव्ज जैसे चीनार, पीपल, नीम, यूकेलिप्टस आदि शामिल है।

Image result for botanical print clothes

साड़ी-स्कर्ट और फ्रॉक की डिमांड

मार्केट में गर्ल्स व वुमंस बोटैनिकल प्रिंट के ड्रेस मटेरियल खरीद रहे हैं। जिससे लॉग स्कर्ट, लॉग फ्राक, साड़ी में गर्ल्स ज्यादा इंट्रेस्ट दिखा रही है। इन दिनों मार्केट में फ्लोरल प्रिंट में जॉजर्ट, शिफॉन, और लेनिन मिक्स कॉटन में बोटैनिकल में फ्लोरल प्रिंट दे रहे हैं।

Image result for botanical sari design

मूड करते हैं बयां

फैशन एक्सपर्ट कहते हैं कि कपड़े आपके मूड को डिस्क्राइब करते हैं। यदि मूड खुशगवार है, तो फ्लोरल के साथ डार्क बोटैनिकल मिक्स प्रिंट पसंद आएगा। थोड़ा गंभीर हैं, तो कपड़ों पर बोटैनिक प्रिंट में पतझड़ खिला हुआ अच्छा लगता है।

Related image

हालांकि इस तरह के प्रिंट बोल्ड लुक देते हैं। जिनकी हाइट कम है वे बेल या लंबी लीव्ज वाली प्रिंट चूज कर सकते हैं। कम हाइट वाले बर्ड के फ्लॉवर मिक्स कैरी कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story