Wall Decoration: घर की दीवारें लग रही हैं खाली-खाली? 5 तरीकों से मामूली खर्च में कर लें डेकोरेट

घर की दीवारों क सजाने के आसान तरीके।
Wall Decoration: आपके घर की दीवारें अगर खाली-खाली और बोरिंग दिख रही हैं, तो सिर्फ महंगे इंटीरियर या बड़े-बड़े पेंटिंग्स ही इसका समाधान नहीं हैं। थोड़ी क्रिएटिविटी, सही आइडियाज और कम बजट में भी घर की दीवारों को एकदम मॉडर्न व स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है। खास बात यह है कि ये आइडियाज DIY फ्रेंडली हैं और इन्हें आप खुद घर पर बिना किसी एक्सपर्ट की मदद के आसानी से कर सकते हैं।
आजकल ट्रेंड चल रहा है मिनिमलिस्ट डेकोर का, जहां कम चीजों में भी घर को खूबसूरती से सजाया जाता है। दीवारों का लुक बदलने के लिए ऐसे कई आसान विकल्प मौजूद हैं, जिनसे घर में नई रौनक आ जाती है। तो आइए जानते हैं 5 सस्ते, सिंपल और स्मार्ट तरीके, जिनसे आपकी खाली दीवारें घर की शान बन जाएंगी।
घर की दीवारों को डेकोरेट करने के 5 तरीके
फोटो वॉल बनाएं: फोटो वॉल घर में पर्सनल टच जोड़ने का सबसे आसान और बजट-फ्रेंडली तरीका है। आप फैमिली पिक्चर्स, ट्रैवल फोटोज या बच्चों की ड्रॉइंग्स को अच्छे फ्रेम में लगाकर एक थीम बेस्ड फोटो कॉर्नर बना सकते हैं। इससे दीवारें तुरंत जीवंत दिखने लगती हैं।
वॉल स्टिकर्स या डिकेल्स लगाएं: मार्केट में आजकल आसानी से मिलने वाले वॉल स्टिकर्स आपकी दीवारों को बिना पेंट किए नया लुक दे सकते हैं। यह किफायती होते हैं और लगाने में भी बेहद आसान। ट्री डिज़ाइन, बटरफ्लाई, मोटिवेशनल कोट्स या ऐब्सट्रेक्ट पैटर्न – आपकी पसंद के मुताबिक ढेरों ऑप्शन उपलब्ध हैं।
छोटे-छोटे शेल्फ लगाएं: दीवार पर वुडन शेल्फ लगाकर आप उसे फंक्शनल और डेकोरेटिव दोनों बना सकते हैं। इन शेल्फ़ पर इनडोर प्लांट, मिनी शोपीस, किताबें या मोमबत्तियां रखकर आप दीवार को खूबसूरत और काम का बना सकते हैं। यह तरीका छोटे घरों में भी शानदार लगता है।
हैंगिंग प्लांट्स का इस्तेमाल: अगर आपको नेचर पसंद है तो दीवारों को सजाने के लिए हैंगिंग प्लांट्स एक बेहतरीन विकल्प हैं। मैक्रेमे हैंगर में छोटे पौधे लगाकर दीवार पर लटकाएं, इससे घर का एंबियंस तुरंत फ्रेश और पॉजिटिव दिखने लगेगा। यह तरीका कम रखरखाव में भी अच्छा लगता है।
आर्टवर्क या DIY कैनवास लगाएं: यदि आपको क्राफ्ट का शौक है, तो अपनी पसंद के कैनवास पेंटिंग या DIY आर्ट बनाएं और दीवार पर लगाएं। यह आपकी पर्सनैलिटी को भी दर्शाएगा और कमरे को यूनिक लुक देगा। मार्केट में कम कीमत में बड़े कैनवास भी मिल जाते हैं, जिन्हें लगाते ही दीवार प्रोफेशनल दिखने लगती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
