देखिए, हॉलीवुड के 50 साल पुराने सबसे विवादास्पद और सेक्सिएस्ट ऐड
बाजार में अगर किसी प्रॉडेक्ट को बेचना है तो बस विज्ञापन में सेक्स का सहारा ले लो

X
haribhoomi.comCreated On: 5 March 2014 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. बाजार में अगर किसी प्रॉडेक्ट को बेचना है तो बस विज्ञापन में सेक्स का सहारा ले लो, प्रॉडेक्ट की सेलिंग में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हो जाती है। वहीं 1950 और 1960 के दशक में विज्ञापन की दुनियां में अलग-अलग देशों में महिलाओं की अलग-अलग स्थितियां थी। पर दूसरे विश्वयुद्ध के बाद अमेरिका के दफ्तरों में तो पुरुष और महिला कर्मियों के बीच सेक्स के चर्चे और यहां तक कि यौन शोषण के मामले काफ़ी बढ़ गए थे। इसके मायने ये थे कि समय के साथ अमेरिकी और यूरोपीय समाज में खुलापन आने लगा था।
फिर भी पर कहीं ना कहीं महिलाओं को दूसरे दर्जे का माना जाता था। जिसकी बनागी उस समय के विज्ञापन में देखी जा सकती है। उस समय के कई विज्ञापन में ऐसे जिसमें सेक्स तो परोसा गया लोकिन उसमें एक विशेष जाति को अपमानित करते हुए दिखाया गया है। हम आपको कुछ ऐसे ही 50 साल पुराने बकवास विज्ञापन को दिखाने वाले हैं जो उस समय दिखाए गए थे। जिन्हें देखकर सीधे नारी सम्मान को अपमानित करते हुए देख सकते हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
नीचे की स्लाइड्स में देखिए विवादित पुराने विज्ञापन-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story